ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 2025 से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. शुभमन गिल को कप्तान और रिषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है. लेकिन इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली, जो फैंस और विशेषज्ञों के अनुसार इस दौरे का हिस्सा बनने के हकदार थे.
इनमें श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. कहा जा रहा है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर की जिद के चलते इन खिलाड़ियों को बाहर रखा गया.
1. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली, जिससे फैंस काफी नाराज हैं. अय्यर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. 2024-25 सीजन में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 452 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 90 से ज्यादा था. इसके अलावा, विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने 325 रन बनाए और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 345 रन बनाकर अपनी फॉर्म साबित की. अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट में भी भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाई है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी पिचों पर उनकी तकनीक प्रभावी रही है.
2. सरफराज खान
सरफराज खान का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली. सरफराज ने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 2024-25 सीजन में 550 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे. टेस्ट क्रिकेट में भी सरफराज ने भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 2024 में शतक जड़ा था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें टीम में शामिल तो किया गया लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
3. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी का नाम भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने पर सबसे ज्यादा चर्चा में है. शमी ने 2023 वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद से वह चोट के कारण बाहर हैं. हालांकि, 2025 की शुरुआत में वह फिट हो गए थे और डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी भी कर चुके थे. शमी ने रणजी ट्रॉफी में 10 विकेट लिए और अपनी गति और सटीकता से सभी को प्रभावित किया. लेकिन अगरकर और गंभीर ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया.