menu-icon
India Daily

कौन हैं Duleep Trophy में धमाल मचाने वाले सौरभ कुमार, 8 विकेट लेकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया

Duleep Trophy 2023: भारत के घरेलू क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2023 इस समय खेला जा रहा है, जहां पर सेंट्रल जोन के लिए अपने करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार ने न सिर्फ इतिहास रचा बल्कि अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
कौन हैं Duleep Trophy में धमाल मचाने वाले सौरभ कुमार, 8 विकेट लेकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया

Duleep trophy 2023: भारत के घरेलू क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2023 इस समय खेला जा रहा है, जहां पर सेंट्रल जोन के लिए अपने करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार ने न सिर्फ इतिहास रचा बल्कि अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

11 विकेट झटक सौरभ ने रचा इतिहास

क्वार्टरफाइनल मैच में सेंट्रल जोन की टीम का मुकाबला ईस्ट जोन से हुआ था जिसमें सौरभ कुमार ने कुल 11 विकेट अपने नाम किये. इस दौरान सौरभ ने शनिवार को आखिरी पारी के दौरान 64 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किये और अपने घरेलू क्रिकेट का सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया. सौरभ ने पहली पारी में महज 46 रन देकर 3 विकेट हासिल किये थे और दूसरी पारी में उनके यादगार प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम ने 170 रनों से जीत हासिल कर ली.

सेमीफाइनल में पहुंची सेंट्रल जोन की टीम

अब सेंट्रल जोन की टीम का सामना सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन्स वेस्ट जोन से 5 जुलाई को अल्योर के मैदान पर खेला जाएगा. पिछले साल की खिताबी विजेता होने के चलते वेस्टजोन की टीम को सीधा सेमीफाइनल का टिकट मिला था. मैच के आखिरी दिन ईस्ट जोन की टीम ने 69 रन पर 6 विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया और महज 12 ओवर के अंदर सेंट्रल जोन की टीम ने सौरभ के दम पर जीत हासिल कर ली.

सिर्फ दो बल्लेबाज ही जमा सके अर्धशतक

सौरभ ने अपनी गेंदबाजी के दौरान सबसे पहले रियान पराग का विकेट लिया जो कि 34वें ओवर में वापस पवेलियन लौटे तो वहीं पर 38वें ओवर में शाहबाज नदीम का विकेट अपने नाम किया. इसके साथ ही आकाशदीप और ईशान पोरेल को दो लगातार गेंदों पर सौरभ कुमार ने आउट कर सेंट्रल जोन के नाम जीत दर्ज कर ली.

सौरभ की शानदार गेंदबाजी के चलते ईस्ट जोन की पूरी टीम दूसरी पारी में 129 रन पर सिमट गई जबकि पहली पारी में वो 122 रन ही बना पाई थी. सौरभ के अलावा शिवम मावी और आवेश खान ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया था. वहीं सेंट्रल जोन की टीम ने पहली पारी में 182 रन तो दूसरी पारी में 239 रन बनाये थे. सेंट्रल जोन के लिए सलामी बैटर हिमांशु मंत्री और विकेट सिंह ही अर्धशतक लगा सके.