Rahul Dravid: विश्व कप के खत्म होते ही भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने राहुल को बड़ा ऑफर दिया है.
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने राहुल से संपर्क साधा था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड चाहता है कि राहुल द्रविड़ ही भारत के हेड कोच बने रहें. हालांकि, अभी तक राहुल की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
बीसीसीआई नए कोच में निवेश करने की बजाए राहुल का कार्यकाल बढ़ाना चाहता है. इसके लिए उसने राहुल से संपर्क भी साधा है. BCCI द्वारा दिए गए ऑफर पर अभी तक राहुल द्रविड़ की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
खबर है कि बीसीसीआई आगामी दो सालों के लिए राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाना चाहता है. जिस तरह से राहुल ने बीते दो सालों में काम किया है वह काबिले तारीफ है. भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले तक ले जाना किसी भी कोच के लिए आसान नहीं होता. बीसीसीआई के कई बड़े अधिकारी राहुल को ही टीम का हेड कोच बने रहने के पक्ष में है.
भारत अगले महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा. टीम 10 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मंगलवार शाम न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि BCCI के मुख्य सचिव जय शाह ने बीते सप्ताह राहुल से बात की थी. उन्होंने आगे कहा कि बीसीसीआई चाहता है कि राहुल द्रविड़ साउथ अफ्रीका दौरे पर बतौर हेड कोच भारतीय टीम के साथ उड़ान भरें.