menu-icon
India Daily
share--v1

चीन की रहस्यमयी बीमारी को लेकर कर्नाटक में भी अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को दिए निर्देश

China Virus: चीन में फैल रही बच्चों में सांस की बीमारियों को देखते हुए अब कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य भर में अपने स्वास्थ्य सेवा और बुनियादी ढांचे को अलर्ट मोड पर डाल दिया है.

auth-image
Antriksh Singh
china virus

हाइलाइट्स

  • चीन मे बीमारी को देखते हुए अब कर्नाटक ने की एडवाइचरी जारी
  • केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों की सरकारों को भी दिए निर्देश

China Virus: चीन में फैल रही बच्चों में सांस की बीमारियों को देखते हुए अब कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य भर में अपने स्वास्थ्य सेवा और बुनियादी ढांचे को अलर्ट मोड पर डाल दिया है. कर्नाटक की यह कार्रवाई केंद्र द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एड़वाइजरी जारी करने के बाद की गई है. इस एड़वाइजरी में कर्नाटक सरकार ने सार्वजिनक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों की तैयारियों की तुरंत समीक्षा करने का आग्रह किया गया है. 

कर्नाटक सरकार ने जारी की एडवाइजरी

इसके अतिरिक्त कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को मौसमी फ्लू वायरस से सावधान रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में मौसमी फ्लू को लेकर चिंता जताई गई है. बता दें कि मौसमी फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, जो आमतौर पर पांच से सात दिनों तक रहती है. हालांकि, यह बीमारी शिशुओं, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए अधिक जोखिम पैदा करती है, जिन्हें इस बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो सकती है.

 बीमारी के लक्षण

बता दें कि इसके लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, अस्वस्थता, भूख न लगना, उल्टी होना, छींक आना और सूखी खांसी शामिल हैं, जिसके लक्षण लोगों में करीब तीन सप्ताह तक रहते हैं.

कैसे कर सकते हैं बचाव

एडवाइजरी में बताया गया है कि किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है. एडवाइजरी के अनुसार, खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढंकें, बार-बार हाथ धोएं, चेहरे को अनावश्यक छूने से बचें. साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर फेस मास्क का उपयोग करें.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी

इससे पहले केंन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को अपनी ए़डवाइजरी में कहा कि फिलहाल स्थिति उतनी चिंताजनक नहीं है, साथ ही यह भी कहा कि भारत सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और यह भी संकेत दिये की अभी किसी अलार्म की आवश्यकता नहीं है. लेकिन केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर सार्वजिनक स्वास्थ्य और अस्पतालों को तैयार रहने और उनकी समीक्षा करने की सलाह दी है.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!