menu-icon
India Daily

Australia vs South Africa: 52 गेंदों में रचा इतिहास, टिम डेविड ने छक्कों की बरसात से तोड़ा सूर्यकुमार का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में 52 गेंदों पर 83 रन बनाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने करियर स्ट्राइक रेट 167.37 के साथ सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा. उनकी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने 178 रन बनाए और 17 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.

auth-image
Edited By: Km Jaya
T20 records
Courtesy: Social Media

Australia vs South Africa: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने रविवार, 10 अगस्त को डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया. डेविड ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी तूफानी पारी से दर्शकों को रोमांचित कर दिया. उन्होंने मात्र 52 गेंदों में 159.62 की स्ट्राइक रेट से 83 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और 8 शानदार छक्के शामिल रहे. उनकी इस धुआंधार पारी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला दिया.

इस पारी के साथ टिम डेविड ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट यानी कम से कम 1000 रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब उनका करियर स्ट्राइक रेट 167.37 हो गया है, जिससे उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया, जिनका स्ट्राइक रेट 167.07 है. यह रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं था, क्योंकि सूर्यकुमार लंबे समय से इस सूची में शीर्ष पर बने हुए थे.

ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी मौका

मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला. शुरुआती बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद डेविड ने मोर्चा संभाला और एक छोर से रन बनाते रहे. डेविड ने बड़े शॉट्स से विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया. उनकी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 178 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआती स्थिति

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना पाई और 17 रन से मुकाबला हार गई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए एक यादगार पल 

टिम डेविड की इस पारी को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए एक यादगार पल माना जा रहा है. उन्होंने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि व्यक्तिगत उपलब्धि के रूप में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनकी बल्लेबाजी में ताकत, टाइमिंग का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला, जो आने वाले मैचों में विपक्षी टीमों के लिए खतरा बनी हुई है.