menu-icon
India Daily

Akashdeep Fortuner Controversy: क्रिकेटर आकाशदीप को फॉर्च्यूनर बेचना शोरूम को पड़ा महंगा, ट्रांसपोर्ट विभाग ने रजिस्ट्रेशन किया सस्पेंड

क्रिकेटर आकाशदीप की रक्षाबंधन के मौके पर खरीदी गई टोयोटा फॉर्च्यूनर ने अब एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. लखनऊ के 'सनी टोयोटा शोरूम' से खरीदी गई इस गाड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिवहन विभाग ने शोरूम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Akashdeep Fortuner Controversy
Courtesy: X

Cricketer Akashdeep Fortuner Controversy: भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप की रक्षाबंधन के मौके पर खरीदी गई टोयोटा फॉर्च्यूनर ने अब एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. लखनऊ के 'सनी टोयोटा शोरूम' से खरीदी गई इस गाड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिवहन विभाग ने शोरूम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. बता दें शोरूम का रजिस्ट्रेशन एक महीने के लिए कैंसिल कर दिया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों से साफ़ हुआ कि आकाशदीप को सनी टोयोटा शोरूम ने बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) के ही गाड़ी सौंप दी थी. परिवहन विभाग के नियमों के मुताबिक, बिना एचएसआरपी के कोई भी गाड़ी सड़क पर नहीं चल सकता. विभाग ने पहले ही सभी डीलरों को इस बारे में साफ निर्देश जारी किए थे. इसके बावजूद, शोरूम ने नियमों की अनदेखी करते हुए आकाशदीप को बिना रजिस्ट्रेशन गाड़ी डिलीवर कर दी.

रक्षाबंधन पर बहन को दिया था खास तोहफा

आकाशदीप ने रक्षाबंधन के खास मौके पर अपनी कैंसर पीड़ित बड़ी बहन और परिवार की खुशी के लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर का टॉप मॉडल खरीदा था. इस गाड़ी को उसी दिन डिलीवर कर दिया गया. आकाशदीप और उनकी बहन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं, लेकिन यही तस्वीरें अब शोरूम के लिए मुसीबत बन गईं. परिवहन विभाग ने बिना नंबर प्लेट और रजिस्ट्रेशन के गाड़ी डिलीवर करने पर शोरूम के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.

शोरूम ने की नियमों की अनदेखी

परिवहन विभाग ने जांच में पाया कि 'सनी टोयोटा शोरूम' ने न केवल आकाशदीप को बिना रजिस्ट्रेशन गाड़ी वाली गाड़ी हैंडओवर की बल्कि अन्य कई खामियां भी जांच में सामने आईं. शोरूम ने केवल फैंसी नंबर बुकिंग रसीद काटी और गाड़ी के लिए यूपी 32 क्यूडब्ल्यू 0041 नंबर अलॉट कर दिया. शोरूम का कहना है कि नंबर तो अलॉट हो गया था, लेकिन रक्षाबंधन के दिन एचएसआरपी तैयार नहीं हो पाई थी. नियमों के अनुसार, जब तक नई गाड़ी का टैक्स नहीं कटता, तब तक एचएसआरपी जनरेट नहीं हो सकती. शनिवार को गाड़ी डिलीवर होने के कारण टैक्स नहीं कट सका, जिसके चलते नंबर प्लेट भी तैयार नहीं हुई.

परिवहन विभाग की सख्ती

परिवहन विभाग ने पहले भी बिना नंबर प्लेट गाड़ी डिलीवर करने के मामले में कई डीलरों को चेतावनी दी थी. कई डीलरों के ट्रेड सर्टिफिकेट भी कैंसिल किए जा चुके हैं. इसके बावजूद, सनी टोयोटा शोरूम ने नियमों का उल्लंघन किया. परिवहन आयुक्त ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए शोरूम को नोटिस जारी किया और एक महीने के लिए रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया.