menu-icon
India Daily

BCCI ने मारा यू-टर्न, राहुल द्रविड़ के खास को पहले कोटिंग स्टाफ से निकाला, अब एक साल का बढ़ाया कार्यकाल

T Dilip: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी दिलीप को पहले कोचिंग स्टाफ से निकाल दिया था. हालांकि, इसके बाद अब उन्हें दोबारा से कोचिंग स्टाफ में शामिल कर लिया गया है और वे अगले एक साल तक फील्डिंग कोच की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Rahul Dravid
Courtesy: Social Media

T Dilip: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फील्डिंग कोच टी. दिलीप को फिर से टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल कर लिया है. दिलीप को अप्रैल 2025 में कोचिंग स्टाफ से हटा दिया गया था, लेकिन अब BCCI ने उनके कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. यह फैसला इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले लिया गया है, जहां दिलीप टीम इंडिया के साथ जाएंगे.

टी. दिलीप को अप्रैल 2025 में BCCI ने कोचिंग स्टाफ से बाहर कर दिया था. यह फैसला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद लिया गया था. उस समय BCCI ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के बाद सिर्फ दिलीप को मार्च 2025 तक का विस्तार दिया था, लेकिन नए कोचिंग स्टाफ में उनकी जगह नहीं बन पाई थी. BCCI एक विदेशी फील्डिंग कोच की तलाश में थी, लेकिन सही उम्मीदवार न मिलने के कारण बोर्ड को अपने फैसले पर यू-टर्न लेना पड़ा. अब दिलीप को इंग्लैंड दौरे के लिए फिर से नियुक्त किया गया है और उनका कार्यकाल 2026 तक बढ़ा दिया गया है.

दिलीप का अनुभव बना वजह

टी. दिलीप ने 2021 से 2024 तक भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के तौर पर काम किया और इस दौरान उन्होंने कई खिलाड़ियों के साथ गहरा रिश्ता बनाया. एक सूत्र ने बताया, "दिलीप एक अच्छे कोच हैं और उन्होंने तीन साल से ज्यादा समय तक टीम की सेवा की है. वह ज्यादातर खिलाड़ियों को अच्छी तरह जानते हैं. इंग्लैंड जैसे बड़े दौरे के लिए उनकी मौजूदगी टीम के लिए फायदेमंद होगी." दिलीप ने अपने पिछले कार्यकाल में कई अनोखे तरीके अपनाए थे, जैसे फील्डिंग मेडल सेरेमनी, जो खिलाड़ियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थी.

इंग्लैंड दौरे पर होगी नजर

टी. दिलीप अब इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ होंगे. इस दौरे पर भारत को टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. दिलीप के अनुभव और उनकी कोचिंग शैली से उम्मीद है कि भारतीय टीम की फील्डिंग में सुधार देखने को मिलेगा. उनके साथ बैटिंग कोच के तौर पर रायन टेन डोशे और गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली भी होंगे, जबकि इंडिया ए टीम की कोचिंग ऋषिकेश कानितकर करेंगे.