menu-icon
India Daily

IPL 2025: जितेश शर्मा ने बल्ले के साथ रचा इतिहास, एमएस धोनी को पछाड़ बने नंबर वन

Jitesh Sharma: जितेश शर्मा ने बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 85 रनों की पारी खेली. इसी इनिंग के साथ जितेश ने एमएस धोनी के बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. उन्होंने धोनी को पछाड़ दिया है और नंबर वन बन गए हैं.

Jitesh Sharma
Courtesy: Social Media

Jitesh Sharma: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ साल बाद क्वालिफायर 1 में अपनी जगह बनाई. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ आखिरी लीग मैच में RCB ने छह विकेट से जीत हासिल की, और इस जीत के हीरो रहे जितेश शर्मा. जितेश ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जिसमें उन्होंने दिग्गज एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया.

27 मई 2025 को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने 61 गेंदों में 118 रनों की शानदार पारी खेली. तो वहीं  जितेश ने 33 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए, जबकि मयंक ने 23 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की अटूट साझेदारी कर RCB को शानदार जीत दिलाई.

एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

जितेश शर्मा की 85 रनों की नाबाद पारी ने उन्हें IPL इतिहास में एक खास मुकाम दिला दिया. यह पारी IPL में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सफल रन चेज में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया. इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था, जिन्होंने 2018 में RCB के खिलाफ 34 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए थे. जितेश ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली.

सफल IPL रन चेज में नंबर 6 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सर्वाधिक स्कोर  

  • 85*(33) - जितेश शर्मा (RCB) vs LSG, लखनऊ, 2025  
  • 70*(34) - एमएस धोनी (CSK) vs RCB, बेंगलुरु, 2018  
  • 70*(31) - आंद्रे रसेल (KKR) vs PBKS, मुंबई, 2022  
  • 70(47) - कीरोन पोलार्ड (MI) vs RCB, बेंगलुरु, 2017  
  • 68(30) - ड्वेन ब्रावो (CSK) vs MI, मुंबई, 2018

जितेश-मयंक की साझेदारी ने भी बनाया रिकॉर्ड

जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 107 रनों की साझेदारी ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया. यह RCB के लिए रन चेज में पांचवें विकेट या उससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई. इससे पहले यह रिकॉर्ड 2016 में क्वालिफायर में गुजरात लायंस के खिलाफ एबी डिविलियर्स और इकबाल अब्दुल्ला के बीच हुई 91 रनों की साझेदारी के नाम था.

Topics