IPL 2025, LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 27 मई को एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस मैच में RCB ने 228 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया, जो IPL इतिहास में उनकी सबसे बड़ी रन चेज बन गई. हालांकि इस जीत में जितेश शर्मा की तूफानी पारी ने सुर्खियां बटोरीं लेकिन RCB के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने जीत का असली हीरो किसी और को बताया.
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने पावरप्ले में 61 रनों की साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआत दी. कोहली ने 30 गेंदों में 54 रन बनाए, जबकि सॉल्ट ने 19 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली. इस मजबूत नींव ने RCB को बड़े लक्ष्य का पीछा करने का भरोसा दिया.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मयंक अग्रवाल ने कहा, "पावरप्ले में हमारी शुरुआत ने हमें डगआउट में बहुत आत्मविश्वास दिया. इतने बड़े स्कोर का पीछा करते समय शुरुआत बहुत मायने रखती है. विराट और सॉल्ट ने न सिर्फ इस मैच में, बल्कि पिछले मैच में भी ऐसा ही किया था. उनकी वजह से मिडिल ऑर्डर को खुलकर खेलने का मौका मिला."
जितेश शर्मा ने इस मैच में 33 गेंदों में नाबाद 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने RCB को जीत तक पहुंचाया. मयंक अग्रवाल ने भी 23 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की अटूट साझेदारी की. लेकिन मयंक ने जीत का सारा श्रेय सलामी बल्लेबाजों को दिया. उन्होंने कहा, "हमें बीच में शांत रहकर रणनीति बनानी थी और फिर मजबूती से फिनिश करना था. जितेश ने जो किया, वो शानदार था, लेकिन शुरुआती जोश और आत्मविश्वास हमें सॉल्ट और कोहली की साझेदारी से मिला."