menu-icon
India Daily

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, आठ वाहन आपस में टकराए, बस ड्राइवर की हुई मौत

उन्नाव में घने कोहरे के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आठ वाहन टकरा गए. एक स्लीपर बस के कंटेनर से भिड़ने पर चालक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
accident india daily
Courtesy: social media

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ बढ़ा कोहरा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है. उन्नाव जिले में आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के घनी धुंध के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. 

कम दिखाई देने के कारण एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए. सबसे गंभीर टक्कर एक स्लीपर बस और खड़े कंटेनर के बीच हुई, जिसमें बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

कोहरे ने बढ़ाया खतरा

शनिवार तड़के एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण वाहन चालकों को आगे का रास्ता साफ नजर नहीं आ रहा था. इसी बीच अलग-अलग स्थानों पर एक के बाद एक करीब आठ वाहन आपस में टकरा गए. हालांकि अधिकांश मामलों में केवल वाहन क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन एक टक्कर ने पूरे हादसे को बेहद दर्दनाक बना दिया.

बिहार जा रही बस हुई हादसे का शिकार

यह हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में गौरिया कला गांव के पास हुआ. जयपुर से लखनऊ होते हुए बिहार जा रही स्लीपर बस (BR31 PB 1342) घने कोहरे में आगे खड़े कंटेनर ट्रक को नहीं देख सकी. तेज रफ्तार में बस सीधे कंटेनर से जा टकराई, जिससे टक्कर बेहद भयावह हो गई.

चालक की मौके पर मौत

इस भीषण टक्कर में बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बस में सवार करीब 20 यात्रियों में से तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा बस का क्लीनर हरिओम भी बुरी तरह जख्मी हुआ है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस और यूपीडा की त्वरित कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा की टीमें मौके पर पहुंचीं. सभी घायलों को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू किया गया.

सावधानी की अपील

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर अन्य स्थानों पर भी वाहन आपस में टकराए, लेकिन वहां कोई जनहानि नहीं हुई. प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे में गति सीमित रखें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और सुरक्षित दूरी बनाकर वाहन चलाएं.