Jitesh Sharma: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विस्फोटक बल्लेबाज जितेश शर्मा ने IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जितेश ने न सिर्फ अपनी तूफानी बल्लेबाजी से RCB को ऐतिहासिक जीत दिलाई, बल्कि अपनी सफलता का श्रेय एक अनुभवी खिलाड़ी को दिया. यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि RCB के मेंटर और पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक हैं.
27 मई 2025 को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 70वें मैच में जितेश शर्मा ने कमाल कर दिया. LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन जितेश ने 35 गेंदों में नाबाद 85 रनों की पारी खेलकर RCB को छह विकेट से जीत दिलाई. उनकी इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे, जिसने RCB के लिए IPL इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज संभव बनाया. इस जीत के साथ RCB ने क्वालिफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली.
मैच के बाद जितेश ने अपनी शानदार फॉर्म और इस ऐतिहासिक पारी का पूरा श्रेय दिनेश कार्तिक को दिया. उन्होंने कहा, "मेरी इस सफलता का बहुत बड़ा श्रेय दिनेश कार्तिक अन्ना को जाता है. DK अन्ना ने मुझे सही क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने की सलाह दी और कहा कि आखिर तक टिके रहो, क्योंकि मुझे पता है कि तुम मैच फिनिश कर सकते हो." जितेश ने यह भी बताया कि दिनेश ने उन्हें अपनी फिटनेस और शॉट्स के चयन को लेकर कई टिप्स दिए. इतना ही नहीं, दिनेश कार्तिक ने स्वप्निल सिंह के जरिए जितेश को मैसेज भी भेजे, जिसमें उन्होंने लगातार प्रेरणा दी.
जितेश ने बताया कि ऑफ-सीजन के दौरान उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ खूब मेहनत की थी. RCB के कोचिंग स्टाफ ने जनवरी और फरवरी में दो हाई-परफॉर्मेंस कैंप आयोजित किए थे, जिसमें जितेश ने हिस्सा लिया. इन कैंपों में दिनेश कार्तिक ने उनकी बल्लेबाजी को निखारने में अहम भूमिका निभाई. जितेश ने कहा, "दिनेश भाई ने मुझे 360 डिग्री खिलाड़ी बनने की सलाह दी. उनकी मदद से मैं उन शॉट्स को खेल पाया, जो पहले मेरे लिए मुश्किल थे."