menu-icon
India Daily

'ट्रॉफी चोर' मोहसिन नकवी को एक बार फिर लगी भारत से मिर्ची! ICC पर निकाली अपनी भड़ास

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी से शिकायत की है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाक कप्तान आगा सलमान को प्रमोशनल पोस्ट में जगह नहीं मिली थी.

Mohsin Naqvi
Courtesy: X

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है आईसीसी का टी20 वर्ल्ड कप 2026 का प्रमोशनल पोस्टर, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को जगह नहीं मिली. 

नकवी, जिन्हें एशिया कप 2025 की ट्रॉफी विवाद के बाद 'ट्रॉफी चोर' कहा जा रहा है, अब आईसीसी पर गुस्सा निकाल रहे हैं. पीसीबी ने इस मुद्दे को आईसीसी के सामने उठाया है और जल्द सुधार की उम्मीद जता रहा है.

क्या है पूरा विवाद?

आईसीसी ने 11 दिसंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री के लिए एक प्रमोशनल पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में सिर्फ पांच कप्तानों की तस्वीरें थीं भारत के सूर्यकुमार यादव, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श, इंग्लैंड के हैरी ब्रुक, दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्क्रम और श्रीलंका के दासुन शनाका. पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को इसमें शामिल नहीं किया गया.

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड इस फैसले से काफी नाराज है. उन्होंने आईसीसी को इस बारे में सूचना दी है और कहा है कि पाकिस्तान जैसे बड़े क्रिकेट देश के कप्तान को नजरअंदाज करना ठीक नहीं. पाकिस्तान भले ही अभी टी20 रैंकिंग में टॉप-5 में न हो लेकिन उसके फैंस की संख्या और क्रिकेट इतिहास को देखते हुए ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए थी.

एशिया कप वाली पुरानी यादें ताजा

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान को प्रमोशन में जगह नहीं मिली. कुछ महीने पहले एशिया कप 2025 के दौरान भी ब्रॉडकास्टर ने प्रमोशनल कैंपेन में पाकिस्तान के कप्तान को शामिल नहीं किया था. 

उस समय पीसीबी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से बात की, तो मामला सुलझ गया. अब भी पीसीबी को उम्मीद है कि आईसीसी जल्द ही पोस्टर में बदलाव करेगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होगी. पहला मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच कोलंबो में होगा. पाकिस्तान ग्रुप ए में भारत, अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स के साथ है.

सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. टीम ने हाल में ट्राई-सीरीज जीती और अब वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी है. लेकिन ऐसे प्रमोशनल फैसले से टीम का मनोबल प्रभावित हो सकता है.