नई दिल्ली: SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा देने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक किसी भी समय जूनियर एसोसिएट्स मेन्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. उम्मीदवार काफी समय से अपने स्कोरकार्ड का इंतजार कर रहे हैं और अब यह इंतजार खत्म होने वाला है.
जानकारी के अनुसार SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर को किया गया था. इससे पहले प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 4 नवंबर को घोषित किया जा चुका है. प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों ने मेन्स परीक्षा में हिस्सा लिया था. अब बैंक ने मेन्स रिजल्ट की तैयारियां पूरी कर ली हैं और जल्द ही इसे लाइव किया जा सकता है.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर में कुल 6,589 पदों पर नियुक्ति की जानी है. ऐसे में इस बार प्रतियोगिता काफी कड़ी मानी जा रही है. SBI ने साफ किया है कि फाइनल चयन केवल मेन्स परीक्षा के आधार पर नहीं होगा. चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी. इसमें प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इसके बाद लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट शामिल है.
लैंग्वेज टेस्ट 20 अंकों का होगा और इसमें उम्मीदवार की उस राज्य की स्थानीय भाषा की जानकारी परखी जाएगी, जहां से उसने आवेदन किया है. यह टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा. जो उम्मीदवार स्थानीय भाषा में दक्ष नहीं पाए जाएंगे, उन्हें फाइनल चयन में शामिल नहीं किया जाएगा.
अगर सैलरी की बात करें तो SBI क्लर्क की नौकरी युवाओं के लिए काफी आकर्षक मानी जाती है. चयनित उम्मीदवारों की शुरुआती बेसिक सैलरी करीब 26,730 रुपये होगी. ग्रेजुएट उम्मीदवारों को दो एडवांस इंक्रीमेंट का लाभ भी मिलेगा.
महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस और अन्य भत्तों को मिलाकर ग्रॉस सैलरी लगभग 45,888 रुपये तक पहुंच जाती है. सभी कटौतियों के बाद हाथ में करीब 39,529 रुपये सैलरी आती है.