menu-icon
India Daily

Kuldeep Yadav Birthday: कुलदीप यादव का जन्मदिन आज, इस मौके पर जानें स्टार स्पिनर के टॉप-5 स्पेल

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आइए उनके टॉप-5 स्पेल पर नजर डालते हैं.

Kuldeep Yadav
Courtesy: BCCI (X)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव आज 14 दिसंबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए जाने जाते हैं. 

वे तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए मैच विनर साबित हुए हैं. कुलदीप टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में आइए उनके जन्मदिन के मौके पर यादव के टॉप-5 स्पेल पर नजर डालते हैं.

कुलदीप यादव का करियर 

कुलदीप का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था. उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत तेज गेंदबाज के रूप में की लेकिन बाद में स्पिन गेंदबाजी अपनाई. 2014 अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन से वे चर्चा में आए. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 2017 में हुआ. अब तक वे टेस्ट, वनडे और टी20 में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं.

घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हैं, जबकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. उनकी गेंदबाजी की खासियत है गूगली और फ्लिपर, जो बल्लेबाजों को आसानी से पढ़ने नहीं देते.

कुछ प्रमुख आंकड़े

कुलदीप ने वनडे में 117 मैचों में 191 विकेट लिए हैं. टी20 इंटरनेशनल में 88 विकेट उनके नाम हैं. टेस्ट क्रिकेट में 17 मैचों में 76 विकेट चटकाए हैं, जिसमें कई पांच विकेट हॉल शामिल हैं. वे भारत के लिए सबसे तेजी से कुछ रिकॉर्ड बनाने वाले स्पिनर भी हैं.

कुलदीप यादव के टॉप-5 स्पेल

1. 5/17 बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2023

इस मैच में कुलदीप ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को पूरी तरह हावी होकर सिर्फ 95 रन पर ढेर कर दिया. उनकी स्पिन ने बड़े जीत की नींव रखी. यह उनका टी20 में अब तक का सबसे शानदार स्पेल माना जाता है.

2. 5/25 बनाम पाकिस्तान, कोलंबो, एशिया कप 2023

चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में कुलदीप ने पांच विकेट झटके. इससे भारत को बड़ा फायदा मिला और टीम ने एशिया कप जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

3. 6/25 बनाम इंग्लैंड, ट्रेंट ब्रिज वनडे 2018

इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप को कुलदीप ने अकेले ध्वस्त कर दिया. यह स्पेल भारत को सीरीज में बढ़त दिलाने वाला साबित हुआ.

4. 5/72 बनाम इंग्लैंड, धर्मशाला टेस्ट 2024

अच्छी बल्लेबाजी पिच पर पहले दिन ही कुलदीप ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. उनकी गेंदबाजी से भारत ने मैच और सीरीज पर मजबूत पकड़ बनाई.

5. 5/99 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी टेस्ट 2019

विदेशी सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट खेलते हुए कुलदीप ने पांच विकेट लिए. इससे उन्होंने साबित किया कि वे किसी भी हालात में प्रभावी हो सकते हैं.