Asia Cup 2023 Final, Mohammed Siraj World Record: एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 15.2 ओवरों में महज 50 रनों पर आलआउट कर दिया है. इस मुकाबले में भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल किया. उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट निकाले. इस शानदार प्रदर्शन के चलते सिराज ने इतिहास रच दिया. उन्होंने कुछ शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. नीचे जानिए…
दरअसल, मोहम्मद सिराज साल 2002 के बाद टीम इंडिया के लिए वनडे की एक पारी के शुरुआती 10 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 5 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने साल 2003 में श्रीलंका के खिलाफ पहले 10 ओवरों के अंदर 4 विकेट चटकाए थे. यह एक बड़ा रिकॉर्ड था, जो सिराज ने अब अपने नाम कर लिया है.
मोहम्मद सिराज एशिया कप (वनडे) में छह विकेट हॉल लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अंजता मेंडिस की बराबरी की है. मेंडिस ने साल 2008 में भारत के खिलाफ 13 रन देकर 6 शिकार किए थे. सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए हैं.
Not a green top. A final. Five wickets in 16 balls. Six wickets in his six overs.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 17, 2023
WOW, SIRAJ, WOW 👏 https://t.co/HjhOw2Upp6 | #AsiaCupFinal | #SLvIND pic.twitter.com/83r0Q6pz9u
3. मोहम्मद सिराज वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंद पर 50 विकेट पूरा करने वाले दूसरे गेंदबज बने हैं. उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए सिर्फ 1002 गेंदों पर 50 विकेट पूरे किए. सिराज के आगे श्रीलंका के स्टार बॉलर अंजता मेंडिस हैं, जिन्होंने 847 गेंदों में यह कारनामा किया था.
मोहम्मद सिराज वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के स्टार गेंदबाज रहे चामिंडा वास की बराबरी कर ली है. चामिंडा वास ने साल 2003 में 16 गेंदों में ही बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट निकाले थे. अब सिराज ने भी श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा सिर्फ 16 गेंदों में कर दिया.
How many likes for this masterclass 5 wicket's #INDvSL #Siraj #AsiaCupFinals #INDvSL #AsianCup2023 pic.twitter.com/d81T8hg2Jo
— X (@MSDADDIC) September 17, 2023
मोहम्मद सिराज वनडे में भारत के लिए सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 शिकार किए हैं. इस लिस्ट में भारत के लिए सबसे पहले स्थान पर स्टुअर्ट बिन्नी हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2014 में सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.