menu-icon
India Daily

Asia Cup 2023 Final में Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, टूट गया 20 साल पुराना रिकॉर्ड

Asia Cup 2023 Final, Mohammed Siraj World Record: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Asia Cup 2023 Final में Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, टूट गया 20 साल पुराना रिकॉर्ड

Asia Cup 2023 Final, Mohammed Siraj World Record: एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 15.2 ओवरों में महज 50 रनों पर आलआउट कर दिया है. इस मुकाबले में भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल किया. उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट निकाले. इस शानदार प्रदर्शन के चलते सिराज ने इतिहास रच दिया. उन्होंने कुछ शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. नीचे जानिए…

1. मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, तोड़ दिया 20 साल पुराना जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड

दरअसल, मोहम्मद सिराज साल 2002 के बाद टीम इंडिया के लिए वनडे की एक पारी के शुरुआती 10 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 5 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने साल 2003 में श्रीलंका के खिलाफ पहले 10 ओवरों के अंदर 4 विकेट चटकाए थे. यह एक बड़ा रिकॉर्ड था, जो सिराज ने अब अपने नाम कर लिया है.

एकदिवसीय मैच में भारत के लिए पहले 10 ओवरों में सर्वाधिक विकेट

  • 5 मोहम्मद सिराज बनाम श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस 2023
  • 4 जवागल श्रीनाथ बनाम श्रीलंका जोहान्सबर्ग 2003
  • 4. भुवनेश्वर कुमार बनाम श्रीलंका, पोर्ट ऑफ स्पेन 2013
  • 4 जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड द ओवल 2022

2. एशिया कप इतिहास में 6 विकेट हॉल पूरा करने वाले दूसरे गेंदबाज बनेॉ

मोहम्मद सिराज एशिया कप (वनडे) में छह विकेट हॉल लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अंजता मेंडिस की बराबरी की है. मेंडिस ने साल 2008 में भारत के खिलाफ 13 रन देकर 6 शिकार किए थे. सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए हैं.

3. वनडे में सबसे कम गेंद पर 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बने सिराज

3. मोहम्मद सिराज वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंद पर 50 विकेट पूरा करने वाले दूसरे गेंदबज बने हैं. उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए सिर्फ 1002 गेंदों पर 50 विकेट पूरे किए. सिराज के आगे श्रीलंका के स्टार बॉलर अंजता मेंडिस हैं, जिन्होंने 847 गेंदों में यह कारनामा किया था.  

4. मोहम्मद सिराज ने की चामिंडा वास की बराबरी

मोहम्मद सिराज वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के स्टार गेंदबाज रहे चामिंडा वास की बराबरी कर ली है. चामिंडा वास ने साल 2003 में 16 गेंदों में ही बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट निकाले थे. अब सिराज ने भी श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा सिर्फ 16 गेंदों में कर दिया.

  • मोहम्मद सिराज (भारत): श्रीलंका के खिलाफ 16 गेंदें, 2023
  • चामिंडा वास (श्रीलंका): बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदें, 203
  • उस्मान खान (पाकिस्तान): श्रीलंका के खिलाफ 21 गेंदें, 2017
  • टिम वान डेर गुगटेन (नीदरलैंड): कनाडा के खिलाफ 20 गेंदें, 2013

वनडे में भारत के लिए सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

मोहम्मद सिराज वनडे में भारत के लिए सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 शिकार किए हैं. इस लिस्ट में भारत के लिए सबसे पहले स्थान पर स्टुअर्ट बिन्नी हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2014 में सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.

  • 6/4 स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बान मीरपुर 2014
  • 6/12 अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 1993
  • 6/19 जसप्रित बुमरा बनाम इंग्लैंड द ओवल 2022
  • 6/21 मोहम्मद सिराज बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2023