menu-icon
India Daily

अनिमेष कुजूर ने 10 सालों का इंतजार किया खत्म, एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता मेडल

Animesh Kujur: भारत के अनिमेष कुजुर ने एशियाई एथिलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 200 मीटर की दौड़ में ब्रांज मेडल अपने नाम किया है. इस कैटेगरी में भारत के किसी भी एथिलीट ने 10 सालों बाद कोई मेडल अपने नाम किया है.

Animesh Kujur
Courtesy: Social Media

Animesh Kujur: भारत के युवा अनिमेष कुजूर ने 26वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. दक्षिण कोरिया के गुमी में 31 मई 2025 को हुई इस स्पर्धा में 21 वर्षीय अनिमेष ने 20.32 सेकंड का समय निकालकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और भारत का 10 साल पुराना इंतजार खत्म किया.

ओडिशा के रहने वाले अनिमेष ने 200 मीटर फाइनल में 20.32 सेकंड का समय दर्ज कर अपने ही पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड (20.40 सेकंड) को तोड़ा, जो उन्होंने इस साल फेडरेशन कप में बनाया था. इस कांस्य पदक के साथ उन्होंने 2015 के बाद पहली बार पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा में भारत को मेडल दिलाया. इससे पहले 2015 में धरमबीर सिंह ने इस स्पर्धा में मेडल जीता था.

अनिमेष की मेहनत और रिकॉर्ड तोड़ यात्रा

अनिमेष पिछले कुछ सालों से शानदार फॉर्म में हैं. 2024 में उन्होंने कई बार 200 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे. उन्होंने इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप और इंडियन ओपन अंडर-23 चैंपियनशिप में 20.65 सेकंड का समय निकाला. इसके अलावा, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मीट में उन्होंने 20.57 सेकंड का समय दर्ज किया, लेकिन यह विश्व एथलेटिक्स द्वारा मान्यता प्राप्त इवेंट न होने के कारण रिकॉर्ड नहीं माना गया.

2025 में अनिमेष ने कोच्चि में हुए फेडरेशन कप में अमलान बोरगोहैन के 20.52 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 20.40 सेकंड का समय निकाला. अब गुमी में 20.32 सेकंड के साथ उन्होंने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ा और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

भारत का मेडल टैली में शानदार प्रदर्शन

अनिमेष के कांस्य पदक के साथ-साथ भारत की विथ्या रामराज ने भी उसी दिन महिलाओं की 400 मीटर हर्डल्स में 56.46 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता. हालांकि, यह समय उनके 2023 में बनाए 55.42 सेकंड के पर्सनल बेस्ट से धीमा था. इस स्पर्धा में चीन की मो जियादी ने 55.31 सेकंड के साथ गोल्ड और बहरीन की मुजिदात अडेकोया ने 55.32 सेकंड के साथ सिल्वर जीता.

भारत ने इस चैंपियनशिप में अब तक 24 मेडल जीते हैं, जिसमें 8 गोल्ड, 10 सिल्वर और 6 कांस्य पदक शामिल हैं. मेडल टैली में भारत चीन (15 गोल्ड, 8 सिल्वर, 3 कांस्य) के बाद दूसरे स्थान पर है.