menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेलने पर भड़क उठा पूर्व भारतीय कप्तान, BCCI को दे डाली नसीहत

Asia Cup 2025: एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान जल्द ही होने वाला है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टीम भी एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देनी वाली हैं. हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने पर सवाल खड़े किए हैं.

Asia Cup 2025
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल सामने आते ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के फैसले पर नाराजगी जताई है. 

उन्होंने बीसीसीआई को सलाह दी है कि अगर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही, तो किसी भी टूर्नामेंट में मुकाबला नहीं होना चाहिए. बता दें कि एशिया कप के ऐलान के बाद से ही लोगों में गुस्सा है इसका बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं.

भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला

एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने शनिवार को एशिया कप 2025 के 17वें संस्करण की तारीखों की घोषणा की. यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा और टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, जो 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए है. भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें ओमान और मेजबान यूएई भी हैं. ग्रुप बी में बांग्लादेश, हांगकांग, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं.

मोहम्मद अजहरुद्दीन का फूटा गुस्सा

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के इस फैसले पर सवाल उठाए और इसे दोहरा रवैया बताया. उन्होंने मीडिया से कहा, "मेरा मानना है कि या तो सब कुछ होना चाहिए, या फिर कुछ भी नहीं. अगर हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे, तो फिर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी उनके खिलाफ नहीं खेलना चाहिए. लेकिन सरकार और बोर्ड जो फैसला लेंगे, वही होगा."

अजहरुद्दीन का यह बयान हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच रद्द हुए मैच के बाद आया है, जहां युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था.

डब्ल्यूसीएल और एशिया कप में अंतर

अजहरुद्दीन ने डब्ल्यूसीएल के मुकाबले को लेकर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, "वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स एक निजी टूर्नामेंट है, जिसे आईसीसी या बीसीसीआई की मान्यता नहीं है. लेकिन एशिया कप एक आधिकारिक टूर्नामेंट है, जिसे एसीसी आयोजित करता है." उन्होंने साफ किया कि दोनों टूर्नामेंट की प्रकृति अलग है, लेकिन उनकी राय है कि भारत को अपनी नीति में स्पष्टता रखनी चाहिए.