menu-icon
India Daily

एक्ट्रेस ने भरी महफिल में डायरेक्टर पर की थी चप्पलों की बारिश, वायरल वीडियो के बाद दर्ज हुआ केस

Ruchi Gujjar FIR: रुचि गुज्जर के खिलाफ फिल्म मेकर और डायरेक्टर मन लाल सिंह (40) की शिकायत पर FIR दर्ज की है. यह मामला सोलांग वैली फिल्म के प्रीमियर के दौरान सिनेपोलिस में हुए हंगामे से जुड़ा है. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसने बॉलीवुड में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ruchi Gujjar FIR
Courtesy: Social Media

Ruchi Gujjar FIR: मुंबई के अंबोली पुलिस ने एक्ट्रेस रुचि गुज्जर के खिलाफ फिल्म मेकर और डायरेक्टर मन लाल सिंह (40) की शिकायत पर FIR दर्ज की है. यह मामला सोलांग वैली फिल्म के प्रीमियर के दौरान सिनेपोलिस में हुए हंगामे से जुड़ा है. रुचि गुज्जर पर आरोप है कि उन्होंने 25 जुलाई को प्रीमियर के दौरान मन लाल सिंह के साथ गाली-गलौज की, उन पर चप्पल से हमला किया, पानी की बोतल फेंकी और फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसने बॉलीवुड में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

25 जुलाई को रात करीब 9 बजे, सोलांग वैली का प्रीमियर सिनेपोलिस में आयोजित हुआ था. पुलिस के मुताबिक, रुचि गुज्जर बिना इंवाइट और वैध पास के चार महिला बाउंसरों और कुछ पुरुष बाउंसरों के साथ मॉल की दूसरी मंजिल पर जबरदस्ती घुस गईं. 

रुचि गुज्जर के खिलाफ दर्ज हुई FIR

मन लाल सिंह के मुताबिक, रुचि ने वहां पहुंचकर चिल्लाना शुरू किया और धमकी दी कि वह फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगी. उन्होंने सिंह के साथ गाली-गलौज की और उनकी महिला बाउंसरों के साथ मारपीट की. इसके बाद, रुचि ने अपनी चप्पल उतारकर सिंह के गाल पर मारी और उन पर पानी की बोतल फेंकी. बाउंसरों ने भी कथित तौर पर सिंह पर हमला किया. आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर सिंह को बचाया. 

25 लाख रुपये का वित्तीय विवाद

इस घटना की जड़ में एक वित्तीय विवाद है. रुचि गुज्जर ने 24 जुलाई को अंबोली पुलिस में मन लाल सिंह के दोस्त और सह-निर्माता करण सिंह चौहान के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. रुचि का दावा है कि चौहान ने उनसे सोलांग वैली और एक टीवी सीरियल के लिए निवेश के नाम पर पैसे लिए थे. मन लाल सिंह ने बताया कि उनकी मुलाकात रुचि से 2023 में दो पार्टियों में हुई थी, जहां चौहान ने उन्हें रुचि को अपना दोस्त बताया था. सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने चौहान को वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों के बाद फिल्म से अलग कर दिया था. 

रुचि पिछले एक महीने से सिंह को संदेश भेज रही थीं, जिसमें उन्होंने दावा किया कि चौहान ने उनके पैसे सोलांग वैली में निवेश किए थे. उन्होंने धमकी दी थी कि अगर पैसे वापस नहीं किए गए, तो वह फिल्म की रिलीज रोक देंगी. रुचि ने इस मुद्दे को लेकर सिटी सिविल कोर्ट, डिंडोशी में भी याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.