ENG vs IND 4th Test, Day 5 Weather Update: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. चौथे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों की नाबाद साझेदारी की, जिसने भारत को सीरीज में जिंदा रखा. लेकिन पांचवें दिन भारत के लिए मौसम की भूमिका अहम होगी. बारिश की संभावना भारत को इस टेस्ट को ड्रॉ कराने में मदद कर सकती है.
5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. मैनचेस्टर टेस्ट को जीतने या ड्रॉ कराने की जरूरत है ताकि सीरीज का फैसला आखिरी टेस्ट में हो, जो लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. भारत अभी भी इंग्लैंड के पहली पारी के 669 रनों के विशाल स्कोर से 137 रन पीछे है. इंग्लैंड ने जो रूट और बेन स्टोक्स के शतकों और जैक क्रॉली, बेन डकेट व ओली पोप के अर्धशतकों की मदद से 2011 के बाद पहली बार घरेलू मैदान पर 600 से ज्यादा रन बनाए.
चौथे दिन भारत की शुरुआत खराब रही थी. क्रिस वोक्स ने पहली ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को लगातार गेंदों पर आउट कर भारत को 0/2 पर ला दिया था. लेकिन शुभमन गिल (78*) और केएल राहुल (87*) ने 63 ओवरों में 174 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत को संकट से निकाला. दोनों बल्लेबाज दिन के अंत तक नाबाद रहे और अब पांचवें दिन भारत को इनसे बड़ी उम्मीदें होंगी.
मैनचेस्टर में पांचवें दिन के मौसम का पूर्वानुमान भारत के लिए राहत की खबर लाया है. नेशनल मेट्रोलॉजिकल सर्विस (मेट) के अनुसार, सुबह के सत्र में बारिश की प्रबल संभावना है. पहले तीन घंटों में बारिश खेल को बाधित कर सकती है. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ बारिश की संभावना कम हो जाएगी. अगर भारत शुरुआती घंटों में ओवरकास्ट कंडीशंस और खराब पिच पर इंग्लैंड की गेंदबाजी का सामना करने से बच जाता है, तो बारिश उनके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है.
भारतीय टीम पहले से ही मुश्किल में है क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पैर की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि, कोच सितांशु कोटक ने पुष्टि की है कि पंत पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं.