Glenn Maxwell: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट किट्स में खेले गए चौथे टी20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने एक ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर फैंस दंग रह गए. यह कैच इतना शानदार था कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
मैक्सवेल की इस हैरतअंगेज फील्डिंग ने न सिर्फ मैच का रुख बदला बल्कि उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिलाया. ऐसे में उनकी खूब चर्चा होने लगी और मैक्सवेल ने अपनी गजब की फील्डिंग से सभी को हैरान कर दिया.
यह रोमांचक पल 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर आया, जब वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड ने एडम जंपा की गेंद पर जोरदार शॉट खेला. गेंद हवा में उछली और ऐसा लग रहा था कि यह छक्का बन जाएगा. कमेंटेटर्स ने भी कह दिया, “शेफर्ड का एक और सिक्स!” लेकिन मैक्सवेल ने सबके अनुमान को गलत साबित कर दिया.
बाउंड्री के पास तैनात मैक्सवेल ने सही समय पर हवा में छलांग लगाई और गेंद को दोनों हाथों से लपक लिया. उनका शरीर बाउंड्री लाइन के पार जा रहा था, लेकिन मैक्सवेल ने हवा में ही शरीर को मोड़ा और गेंद को वापस मैदान में फेंक दिया. यह गेंद सीधे कैमरन ग्रीन के हाथों में गई, जिन्होंने कैच पूरा किया. यह रिले कैच इतना शानदार था कि देखने वालों की आंखें खुली रह गई.
Maxwell magic on the rope 🤌
— FanCode (@FanCode) July 27, 2025
Full sprint, mid-air grab, lightning flick - pulled off the impossible like it was routine!#WIvAUS pic.twitter.com/mHQ8HeXtiu
मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 205 रन बनाए. एडम जंपा ने 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बड़े स्कोर से रोका. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 206 रनों का लक्ष्य 4 गेंद बाकी रहते 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जोश इंगलिस (51) और ग्लेन मैक्सवेल (47) ने रन चेज में अहम भूमिका निभाई, जबकि कैमरन ग्रीन (55*) और सीन एबॉट (1*) ने आखिरी ओवर में जीत सुनिश्चित की.
ग्लेन मैक्सवेल को उनकी ताबड़तोड़ 47 रनों की पारी और इस शानदार कैच के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैक्सवेल ने न सिर्फ बल्ले से योगदान दिया, बल्कि उनकी फील्डिंग ने भी ऑस्ट्रेलिया को अहम मौके पर बढ़त दिलाई.