ENG vs IND, Karun Nair: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने खुलासा किया है कि करुण नायर को इस टेस्ट के लिए क्यों टीम से बाहर किया गया. लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
तीसरे मुकाबले में 193 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में टीम इंडिया नाकाम रही थी. इसके बाद नायर को चौथे टेस्ट से ड्रॉप कर उनकी जगह साई सुदर्शन को मौका दिया गया. उन्होंने मैनचेस्टर में पहली पारी में अर्धशतक लगाया लेकिन दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सके.
करुण नायर की जगह शामिल किए गए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने पहली पारी में 61 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके. फिर भी सुदर्शन को मौका देने का फैसला टीम प्रबंधन ने सोच-समझकर लिया. कोच सितांशु कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नायर को बाहर करने की वजह बताई और कहा कि यह फैसला उनके प्रदर्शन पर दबाव को कम करने के लिए लिया गया.
सितांशु कोटक ने कहा, "प्लेयर का चयन गौतम और गिल के हाथ में है. मैं चयन समूह का हिस्सा नहीं हूं लेकिन अगर होता तो भी इसे यहां चर्चा करने लायक नहीं मानता. करुण ने इस सीरीज में खराब बल्लेबाजी नहीं की है. उन्होंने हर बार अच्छी शुरुआत की, लेकिन अगर टीम प्रबंधन को लगता है कि चौथे टेस्ट में उन पर दबाव और बढ़ सकता है, तो बदलाव किया जा सकता है. इसका मतलब यह नहीं कि टीम उनका समर्थन नहीं कर रही."
नायर ने इस सीरीज में छह पारियों में सिर्फ 131 रन बनाए, जिनका औसत 21.83 रहा. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 40 रन था. उन्होंने एजबेस्टन में 30 और लॉर्ड्स में 41 रनों की पारी खेली, लेकिन इन शुरुआतों को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. यही वजह रही कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया और सुदर्शन को मौका मिला.