menu-icon
India Daily

Noida Road Accident: नोएडा में BMW का कहर, 5 साल की बच्ची की मौत, दो घायल, आरोपी छात्र गिरफ्तार

हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूटी पर सवार लोग सड़क पार कर रहे थे. तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार BMW ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 5 साल की बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. चश्मदीदों के मुताबिक, कार की स्पीड काफी ज्यादा थी और ब्रेक लगाने का भी कोई प्रयास नहीं किया गया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
BMW wreaks havoc in Noida
Courtesy: Pinterest

Noida Road Accident: नोएडा के सेक्टर-30 में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. एक तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार 5 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना रात के समय हुई, जब लोग अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे थे.

हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार को जब्त कर लिया और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी यश शर्मा और अभिषेक रावत नाम के दो छात्र हैं, जो BMW चला रहे थे. दोनों घायल अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

तेज रफ्तार BMW ने छीन ली मासूम की जान

हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूटी पर सवार लोग सड़क पार कर रहे थे. तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार BMW ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 5 साल की बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. चश्मदीदों के मुताबिक, कार की स्पीड काफी ज्यादा थी और ब्रेक लगाने का भी कोई प्रयास नहीं किया गया.

घायल अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें फौरन पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और ICU में इलाज जारी है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोग इस हादसे से बेहद आक्रोशित हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपियों की गिरफ्तारी

नोएडा पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए BMW को मौके से जब्त कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी यश शर्मा और अभिषेक रावत छात्र हैं. पुलिस यह जांच भी कर रही है कि हादसे के वक्त वे नशे में तो नहीं थे. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है.