नागपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
8⃣4⃣ runs
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
3⃣5⃣ deliveries
5⃣ fours and 8⃣ sixes
That was an absolutely breathtaking knock from Abhishek Sharma 🫡🙌
Updates ▶️ https://t.co/ItzV352h5X#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @OfficialAbhi04 pic.twitter.com/P0gGYVLAWq
अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. इसके साथ ही वह कीवी टीम के खिलाफ सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने 23 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. अभिषेक ने दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया.
रोहित शर्मा ने साल 2020 में हैमिल्टन में और केएल राहुल ने उसी साल ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. अब अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों में यह कारनामा कर इतिहास रच दिया है. उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई.
अभिषेक शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. वह टी20 इंटरनेशनल में 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यह आठवां मौका रहा, जब उन्होंने इतनी कम गेंदों में 50 रन पूरे किए. इस मामले में उन्होंने फिल सॉल्ट, सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस को पीछे छोड़ दिया.
Dealing in MAXIMUMS 💥
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Abhishek Sharma 🤝 Surya Kumar Yadav
Updates ▶️ https://t.co/ItzV352h5X#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/GUndgBVKgQ
इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 करियर के 5000 रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने 240 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में पांच चौके और आठ लंबे छक्के शामिल रहे. अभिषेक की तूफानी बल्लेबाजी ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया.