menu-icon
India Daily

T20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश की इंटरनेशनल बेइज्जती, ICC ने भारत से बाहर मैच कराने की मांग ठुकराई

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की उस मांग को नामंजूर कर दिया है, जिसमें बांग्लादेश ने भारत के बजाय किसी दूसरे देश में अपने मैच कराने की इच्छा जताई थी.

Anuj
Edited By: Anuj
T20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश की इंटरनेशनल बेइज्जती, ICC ने भारत से बाहर मैच कराने की मांग ठुकराई
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की उस मांग को साफ तौर पर खारिज कर दिया है, जिसमें भारत के बाहर किसी अन्य देश में मैच कराने का अनुरोध किया गया था. इस प्रस्ताव को ICC बोर्ड की बैठक में वोटिंग के लिए रखा गया, जहां बांग्लादेश को करारी हार का सामना करना पड़ा. कुल 16 सदस्य देशों में से 14 ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट डाला.

पाकिस्तान ने किया समर्थन

वोटिंग के दौरान केवल पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. बाकी सभी देशों ने साफ कर दिया कि तय शेड्यूल के अनुसार ही मैच खेले जाने चाहिए. ICC ने इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को निर्देश दिया कि वह इस फैसले की जानकारी अपनी सरकार को भी दे, ताकि आगे कोई भ्रम न रहे.

टूर्नामेंट से बाहर होने की चेतावनी

ICC ने बांग्लादेश को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि अगर टीम भारत में खेलने से इनकार करती है, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है. बोर्ड ने साफ किया कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट किसी एक देश की शर्तों पर नहीं चल सकते. नियम सभी के लिए समान हैं और उनका पालन जरूरी है.

स्कॉटलैंड को मिल सकता है मौका

सूत्रों के अनुसार, अगर बांग्लादेश बाहर होता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है. ICC इस विकल्प पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है. बोर्ड इस पूरे मामले को लेकर बेहद सख्त है और जल्द ही अंतिम फैसला लिया जा सकता है, ताकि टूर्नामेंट की तैयारियों पर असर न पड़े.

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई, जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का IPL से रिलीज कर दिया गया. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा और खिलाड़ियों की सेफ्टी का हवाला देते हुए टीम को भारत भेजने पर आपत्ति जताई. सरकार के दबाव में BCB ने ICC से औपचारिक अनुरोध किया कि बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराए जाएं.
 
ग्रुप बदलने की भी मांग

बांग्लादेश ने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी रखा था. वह फिलहाल ग्रुप C में है, जहां उसके तीन मैच कोलकाता और एक मुंबई में तय हैं. बांग्लादेश चाहता था कि उसे ग्रुप B में भेजा जाए, जहां मुकाबले श्रीलंका में होने थे. हालांकि, ICC ने इस मांग को भी मानने से इनकार कर दिया.

बांग्लादेश का तय शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश का पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में होगा. इसके बाद इटली, इंग्लैंड और नेपाल से भी उसे भारत में ही मुकाबले खेलने हैं. ICC के फैसले के बाद अब बांग्लादेश के पास तय कार्यक्रम के अनुसार खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.