अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने जड़े 8 छक्के
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी खेली. अभिषेक ने अपनी पारी में 8 छक्के और 5 चौके जमाए. इसी के साथ युवा बल्लेबाज ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
अभिषेक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 करियर में 8वीं बार 25 या उससे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया, जो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
सॉल्ट-सूर्यकुमार को पछाड़ा
इस मामले में अभिषेक शर्मा ने फिल सॉल्ट, सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस जैसे स्टार बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया. इन खिलाड़ियों ने 7-7 बार 25 या उससे कम गेंदों पर टी20 अर्धशतक लगाए हैं.
सबसे आगे निकले अभिषेक
अभिषेक शर्मा अब सबसे आगे निकल गए हैं. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 34 मैचों में किया है. अभिषेक शर्मा टी-20 फॉर्मेट में लगातार रन बना रहे हैं.
अभिषेक में बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता
अभिषेक शर्मा की यह पारी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम है. युवा ओपनर ने एक बार फिर साबित किया कि वह बड़े मैचों में बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता रखते हैं.