menu-icon
India Daily

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे कम दिनों में 100 टी20 खेलने का बनाया महारिकॉर्ड

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे टी20 मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार ने यादव ने इतिहास रच दिया है. यह मैच उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मुकाबला है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज था.

Anuj
Edited By: Anuj
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे कम दिनों में 100 टी20 खेलने का बनाया महारिकॉर्ड
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो गई है, जिसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार ने यादव ने इतिहास रच दिया है.

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार, 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस के साथ ही एक खास उपलब्धि हासिल की.

सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास

यह मैच उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मुकाबला है. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या उससे अधिक मैच खेले हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज था.

बाबर आजम का रिकॉर्ड ध्वस्त

इसी के साथ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू के बाद सिर्फ 1774 दिनों में अपना 100वां टी20 मुकाबला खेला है, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम ने डेब्यू के बाद 2410 दिनों में 100वां टी20 मैच खेला था. फुल मेंबर टीमों में दिनों के हिसाब से सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम को पछाड़कर यह बड़ा मुकाम हासिल किया था.

दुनिया के 53वें बल्लेबाज

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 53वें बल्लेबाज बन गए हैं. वह ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10 से कम टेस्ट और 40 से कम वनडे खेले हो, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में 100 मैच पूरे किए हो.

20 पारियों में 227 रन

हाल के आंकड़ों पर नजर डालें तो सूर्या का प्रदर्शन चिंता बढ़ाने वाला रहा है. पिछली 20 पारियों में से 17 बार वह तेज गेंदबाजों का शिकार बने हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनके आउट होने के तरीके हर बार अलग रहे हैं. नवंबर 2024 के बाद से वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. इन 20 पारियों में उन्होंने सिर्फ 227 रन बनाए हैं. इस दौरान केवल दो बार ही वह 20 से ज्यादा गेंदें खेल पाए हैं.

नेट्स पर कड़ी मेहनत

2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर किसी की नजर लग गई हो. वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने अपनी फॉर्म सुधारने के लिए नेट्स पर कड़ी मेहनत की है.