menu-icon
India Daily

'समय आ गया कि निकोलस पूरन को ऋषभ पंत सौंप दें...', ऑस्ट्रेलियन लीजेंड ने पंत दे डाली खतरनाक एडवाइस

Aaron Finch Advices Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलिय के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को एक एडवाइस दी है. दरअसल, डीसी के कप्तान पंत इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Aaron Finch Advices to Lucknow captain Rishabh Pant to hand over wicketkeeping to Nicholas Pooran
Courtesy: Social Media

Aaron Finch Advices Rishabh Pant: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत के लिए एक नया सुझाव दिया है. पंत इस आईपीएल 2025 में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी की समस्या शुरू में एलएसजी के प्रदर्शन पर असर नहीं डाल रही थी, क्योंकि टीम ने सीजन के पहले हाफ में आसानी से चार में से छह मैच जीते थे. लेकिन अब टीम ने लगातार तीन मैच हारे हैं, जिससे उनकी कमजोरियां सामने आ रही हैं.

हालांकि एलएसजी अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में है, लेकिन उनकी गति कम होती जा रही है.  4 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हें 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह उनकी पिछले पांच मैचों में चौथी हार थी. पंत ने इस मैच में 237 रनों का पीछा करते हुए केवल 17 गेंदों में 18 रन बनाए. इस सीजन में पंत ने 11 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं, उनका औसत 13 से कम है और स्ट्राइक रेट 100 से नीचे है.

पंत अपनी टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं, लेकिन उनकी व्यक्तिगत फॉर्म उम्मीदों से नीचे रही है. इस बीच, फिंच ने पंत को उनकी फॉर्म वापस पाने के लिए एक सुझाव दिया है. फिंच का मानना है कि पंत को विकेटकीपिंग छोड़ देनी चाहिए.

एरोन फिंच ने दिया ऋषभ पंत का सुझाव

फिंच ने कहा कि पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निकोलस पूरन को सौंप देनी चाहिए. इससे पंत अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे. साथ ही, मैदान पर टीम की बातचीत भी बेहतर हो सकती है. फिंच ने जियोस्टार से कहा, "विकेटकीपर के रूप में कप्तानी करना बहुत मुश्किल होता है. ओवर के बीच गेंदबाज से बात करने का समय सिर्फ कुछ सेकंड मिलता है, और स्टॉप-क्लॉक नियम के कारण यह और भी कम हो जाता है. इससे गेंदबाज और पंत के प्लान में तालमेल बिठाना मुश्किल होता है. आप देख सकते हैं कि जब चीजें योजना के अनुसार नहीं होतीं, तो पंत कितने परेशान हो जाते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "शायद अब समय है कि पंत कहें, 'पूरन, तुम दस्ताने लो. मुझे अपनी लय वापस चाहिए, योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करना है और अपनी गेंदबाजी इकाई से सीधे बात करनी है."

एलएसजी और उनके कप्तान पंत के लिए आईपीएल 2025 का यह समय बहुत महत्वपूर्ण है. 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के साथ एलएसजी पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा. उनका अगला मुकाबला 9 मई को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ है.

Topics

सम्बंधित खबर