menu-icon
India Daily

ODI और T20I में टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार, टेस्ट में अर्श से फर्श पर पहुंची

ICC ODI And T20I Rankings: आईसीसी ने सोमवार को टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग जारी की. वनडे और टी20 में भारत की बादशाहत है, जबकि टेस्ट में वह नंबर 4 पर है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
India Retain Top Spot In ICC ODI And T20I Rankings 4th Spot In Test Rankings
Courtesy: @ICC

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे इंटरनेशनल और टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन पोजीशन हासिल की है. लेकिन टेस्ट टीम में इंडिया फिसलकर नंबर 4 पर पहुंच गई है.  अपने आखिरी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचने का सपना टूट गया था. आईसीसी ने सोमवार को वनडे, टी20 और मेंस टेस्ट क्रिकेट टीम की रैंकिंग जारी की.

ताजा रैंकिंग मई 2024 से खेले गए सभी मैचों के और पिछले दो वर्षों में खेले गए 50 फीसदी मैचों के आधार पर जारी की गई है.  2023 के वनडे विश्व कप उपविजेता टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतकर अपनी रेटिंग में सुधार किया. उसकी ओडीआई रेटिंग 122 से 124 तक पहुंच गई है.

2023 की वनडे विश्व कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में नंबर दो पर है, जबकि न्यूजीलैंड नंबर तीन पर है. वहीं, अपने घर पर शानदार प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका ओडीआई रैंकिंग में नंबर 4 पर है. उसने अपने घर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराया था. वहीं, पाकिस्तान ओडीआई रैंकिंग में नंबर पांच पर है. और साउथ अफ्रीका ODI रैंकिंग में नंबर 6 पर है. 

अफगानिस्तान ने भी वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वह ओडीआई क्रिकेट रेटिंग में नंबर 7 प पहुंच गई है. उसकी रेटिंग में 4 अंक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, इंग्लैंड वनडे में नंबर 8 पर है. वहीं, वेस्टइंडीज 5 अंक की बढ़ोतरी के साथ नंबर 9 पर पहुंच गई है जबकि बांग्लादेश 10वें नंबर पर है. 

टी20 में भी इंडिया की बादशाहत

वनडे ही नहीं टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की बादशाहत है. टीम इंडिया टी20 क्रिकेट की नंबर वन टीम है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया इस फॉर्मेट में भी नंबर दो पर है. इस बार टी20 रैंकिंग में 100 टीमों को शामिल किया गया था.  जिन टीमों ने पिछले 3 सालों में कम से कम 3 टी20 मैच खेला था उन्हें इस रैंकिंग में शामिल किया गया था. 

2022 की टी20 चैंपियन इंग्लैंड टी20 में नंबर तीन पर है. न्यूीजैलंड चार पर , वेस्ट इंडीज पांच पर और साउथ अफ्रीका नंबर 6 पर है.  श्रीलंका की टीम टी20 रैंकिंग में नंबर 7 पर है और पाकिस्तान नंबर 8 पर है.

टेस्ट में है ऑस्ट्रेलिया का राज

वहीं, टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 पर है. नंबर दो पर इंग्लैंड की टीम है. और साउथ अफ्रीका नंबर तीन पर जबकि इंडिया नंबर 4 पर है.