menu-icon
India Daily

28 गेंदों पर शतक जड़ने वाले धाकड़ खिलाड़ी को CSK ने किया साइन, जानें कौन है उर्विल पटेल जिन्होंने ली वंश बेदी की जगह

Urvil Patel: चेन्नई सुपर किंग्स ने वंश बेदी के स्थान पर गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल को अनुबंधित किया है, जो बाएं टखने में चोट के कारण आईपीएल के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Chennai Super Kings signs Urvil Patel as replacement for Vansh Bedi FOR IPL 2025
Courtesy: Social Media

Chennai Super Kings signs Urvil Patel: चेन्नई सुपर किंग्स ने 26 साल के उर्विल पटेल का अपने साथ जोड़ा है. उर्विल पटेल के नाम टी20 में सबसे तेज शतक है. उन्होंने 28 गेंदों में त्रिपुरा के खिलाफ टी20 में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. 5 मई को फेंचाइजी ने जानकारी दी की इंजरी के चलते वंश बेदी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स ने उर्विल पटेल को साइन किया है. एंकल एंजरी के चलते वंश बेदी आईपीएल 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. 

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को अभी 3 और मैच खेलने हैं. इसके बाद उसका सफर समाप्त हो जाएगा. वह प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है. अब बचे हुए मैच जीतकर वह इस सीजन से जीत के साथ विदा लेना चाहेगी. 

IPL 2025 में अनसोल्ड रहे थे उर्विल पटेल
 
एक बयान में कहा गया, "चेन्नई सुपर किग्स ने उर्विल पटेल को वंश बेदी के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया है. वंश बेदी एंकल एंजरी के चलते आईपीएल 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उर्विल पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद वह आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे. 26 साल के उर्विल पटेल ने त्रिपुरा के खिलाफ टी20 में 28 गेंदों पर शतक जड़कर भारत की ओर से टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.  उन्होंने किसी भी भारतीय द्वारा टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने का ऋषभ पंत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. 

उर्विल पटेल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा था. लेकिन उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका ही नहीं मिला था. विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने 47 टी20 मैचों में 1162 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 170 रन रहा है. 

चेन्नई ने इस सीजन सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं.  उसने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था. इसके बाद उसे 5 हार मिली. फिर उसने 5 विकेट से लखनऊ को हराया. उसने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 11 मुकाबले खेल लिए हैं लेकिन उसे सिर्फ 2 मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा है.