Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाले इमरान खान को पाकिस्तान के इतिहास का सबसे महान कप्तान माना जाता है.. उन्होंने कप्तानी में ही बल्कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को नई पहचान दिलाई.
खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहला और इकलौता क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. ऐसे में इस बीच पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि लोग इमरान को टैलेंटेड नहीं मानते थे और उनका यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.
वसीम अकरम ने बताया कि इमरान खान की कप्तानी में खेलना उनके लिए एक शानदार अनुभव था. अकरम ने कहा, “मैंने जो कुछ भी क्रिकेटर के तौर पर हासिल किया, चाहे मैदान के अंदर हो या बाहर, उसका सारा श्रेय इमरान को जाता है. लोग कहते थे कि मैं बहुत टैलेंटेड हूं लेकिन हमारा कप्तान टैलेंटेड नहीं था. उसने कड़ी मेहनत की. उसने अपनी गेंदबाजी की तकनीक बदली. 1976 में उन्होंने अपनी गेंदबाजी एक्शन में बदलाव किया, जो बहुत मुश्किल काम है. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से इसे संभव कर दिखाया.”
वसीम अकरम ने इमरान खान की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा सामने से नेतृत्व करते थे. “वह हर खिलाड़ी को आत्मविश्वास देता था. वह खुद पर भरोसा करता था और अपनी मेहनत पर यकीन रखता था. वह मैदान पर सख्त थे. अगर कोई खिलाड़ी आलसी होता, तो वह उसे डांटते थे. लेकिन अगर आपने 100% मेहनत की और फिर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ, तो वह इसे स्वीकार करते थे.”
‼️ 'He wasn't talented, he worked hard!'
— Stick to Cricket (@StickToCricket) August 19, 2025
🇵🇰 Wasim Akram talks about playing with Imran Khan pic.twitter.com/dirCO8HAIK
वसीम अकरम ने यह भी बताया कि इमरान खान उन खिलाड़ियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते थे, जो दबाव की स्थिति में पीछे हट जाते थे. “अगर कोई खिलाड़ी दबाव में खुद को बचाने की कोशिश करता था या जिम्मेदारी से भागता था, तो इमरान उसे तुरंत समझ जाते थे. यह बात उन्हें बहुत परेशान करती थी.”