menu-icon
India Daily

War 2 Collection Day 6: 'हाउसफुल 5' को पछाड़ने से इंचभर दूर 'वॉर 2', छठे दिन ऋतिक रोशन की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

'वॉर 2' को रजनीकांत की 'कुली' से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसने पहले दिन 65 करोड़ रुपये कमाए और अब तक 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'वॉर 2' अब 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की कगार पर है, लेकिन वीकडेज में लगातार गिरावट ने इसके भविष्य पर सवाल उठाए हैं. क्या यह फिल्म अपने बजट को वसूल कर पाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 War 2 Box Office Collection Day 6
Courtesy: social media

War 2 Box Office Collection Day 6: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर 'वॉर 2' ने अपने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, लेकिन अब वीकडेज में फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने छठे दिन यानी मंगलवार को केवल 8.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही 'वॉर 2' की 6 दिनों की कुल कमाई अब 192.75 करोड़ रुपये हो गई है. यह फिल्म अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' के लाइफटाइम कलेक्शन (198.41 करोड़ रुपये) को पार करने से बस थोड़ा पीछे रह गई है.

'वॉर 2' ने 14 अगस्त को रिलीज के साथ 52.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दूसरे दिन फिल्म ने 57.85 करोड़ रुपये कमाए, जो इसका अब तक का सबसे ज्यादा सिंगल-डे कलेक्शन रहा. हालांकि तीसरे और चौथे दिन (शनिवार और रविवार) कमाई में कमी आई और फिल्म ने करीब 33.25 करोड़ और 32.15 करोड़ रुपये जुटाए. सोमवार को कलेक्शन 8.75 करोड़ तक गिर गया और मंगलवार को यह और नीचे 8.25 करोड़ पर पहुंच गया.

'हाउसफुल 5' को पछाड़ने से इंचभर दूर 'वॉर 2'

आयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इसमें ऋतिक रोशन ने कबीर की भूमिका दोहराई है, जबकि जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नए चेहरों के रूप में नजर आए हैं. फिल्म को मिली-जुली समीक्षाएं मिलीं, जिसमें इसके एक्शन और स्टारकास्ट की तारीफ हुई, लेकिन कहानी और वीएफएक्स की आलोचना भी हुई. फिल्म का भारी-भरकम 325 करोड़ रुपये का बजट इसे बॉक्स ऑफिस पर और चुनौती दे रहा है.

'वॉर 2' को रजनीकांत की 'कुली' से मिल रही कड़ी टक्कर

'वॉर 2' को रजनीकांत की 'कुली' से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसने पहले दिन 65 करोड़ रुपये कमाए और अब तक 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'वॉर 2' अब 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की कगार पर है, लेकिन वीकडेज में लगातार गिरावट ने इसके भविष्य पर सवाल उठाए हैं. क्या यह फिल्म अपने बजट को वसूल कर पाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा.