menu-icon
India Daily

बरसात में कपड़ों में पड़ रही हैं चित्तियां? अपनाएं ये 9 असरदार घरेलू टिप्स, रहेंगे एकदम नए जैसे!

अगर समय रहते इन पर ध्यान न दिया जाए तो ये दाग स्थायी हो सकते हैं और आपके पसंदीदा कपड़े खराब हो सकते हैं. ऐसे में ज़रूरत है कुछ आसान लेकिन असरदार उपायों की, जिनसे आप इन चित्तियों से छुटकारा पा सकें. आइए जानते हैं 9 ऐसे टिप्स, जो बरसात में आपके कपड़ों को चित्तियों से बचा सकते हैं और उन्हें नया जैसा बनाए रखेंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 fungus from clothe
Courtesy: Pinterest

Monsoon Wardrobe Tips: बहुत जल्द ही मानसून की दस्तक होने वाली है. बरसात का महीना जिसका सबको इंतजार है. ऐसे में इस मौसम में जहां जला देने वाली गर्मी से राहत मिलती है तो वहीं कपड़े सुखाने में परेशानी होने लगती है. इसी वजह से कई बार हमारे अच्छे कपड़ों में चित्तियां पड़ जाती हैं. बरसात के मौसम में कपड़े जल्दी सूखते नहीं और अक्सर उनमें फफूंदी या चित्तियां (काले-सफेद धब्बे) पड़ जाती हैं. ये चित्तियां कपड़े की सुंदरता तो खराब करती ही हैं, साथ ही बदबू भी आने लगती है. ज्यादातर ये दाग नमी और गलत तरीके से कपड़े स्टोर करने के कारण होते हैं.

अगर समय रहते इन पर ध्यान न दिया जाए तो ये दाग स्थायी हो सकते हैं और आपके पसंदीदा कपड़े खराब हो सकते हैं. ऐसे में जरूरत है कुछ आसान लेकिन असरदार उपायों की, जिनसे आप इन चित्तियों से छुटकारा पा सकें. आइए जानते हैं 9 ऐसे टिप्स, जो बरसात में आपके कपड़ों को चित्तियों से बचा सकते हैं और उन्हें नया जैसा बनाए रखेंगे.

1. कपड़ों को पूरी तरह सूखा कर ही रखें

नमी से ही फफूंदी और चित्तियां बनती हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि कपड़े पूरी तरह सूखने के बाद ही उन्हें अलमारी में रखें.

2. अलमारी में नमी सोखने वाले पैकेट रखें

सिलिका जेल या नेफ्थलीन बॉल्स जैसे नमी सोखने वाले उत्पाद अलमारी की नमी को कम करके कपड़ों को सुरक्षित रखते हैं.

3. गरम पानी में वॉश करें दागदार कपड़े

चित्ती पड़ने पर कपड़ों को हल्के गरम पानी और डिटर्जेंट में धोएं. इससे फंगस के निशान हल्के पड़ जाते हैं.

4. नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण लगाएं

नींबू का एसिडिक नेचर और बेकिंग सोडा की सफाई शक्ति मिलकर चित्तियों को हटाने में असरदार हैं.

5. सिरके का स्प्रे बनाकर करें इस्तेमाल

सिरका और पानी को मिलाकर कपड़ों पर स्प्रे करें. ये फंगस के बैक्टीरिया को मार देता है और चित्तियों को हटाता है.

6. धूप में सुखाएं कपड़े

धूप फफूंदी को मारने का सबसे प्राकृतिक तरीका है. कम से कम हफ्ते में एक बार कपड़ों को धूप में रखें.

7. अलमारी में कपूर या लौंग रखें

कपूर और लौंग की तेज गंध नमी और फंगस को दूर रखने में मदद करती है.

8. ड्राई क्लीनिंग भी है विकल्प

यदि कपड़े बहुत महंगे या डेलिकेट हैं, तो उन्हें घर पर धोने की बजाय ड्राई क्लीनिंग कराएं.

9. नियमित अंतराल पर कपड़े बदलें और झाड़ें

बरसात में वही कपड़े बार-बार न पहनें, बल्कि उन्हें बदलते रहें और समय-समय पर झाड़ें व देखभाल करें.