menu-icon
India Daily

Independence Day 2025: सोनू सूद ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर जवानों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस, शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौक पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने 'फतेह' की शूटिंग के दौरान ली गई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कीं है. शेयर की हुई फोटोज में वे अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवानों के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में सोनू गर्व से तिरंगा थामे हुए पोज देते दिखाई दे रहे हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Independence Day 2025: सोनू सूद ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर जवानों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस, शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
Courtesy: Social Media

Independence Day 2025: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने स्वतंत्रता दिवस को खास अंदाज में मनाया है. उन्होंने अपनी फिल्म 'फतेह' की शूटिंग के दौरान ली गई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवानों के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में सोनू गर्व से तिरंगा थामे हुए पोज देते दिखाई दे रहे हैं.

2025 की शुरुआत में रिलीज हुई 'फतेह' के सेट पर सोनू ने न सिर्फ शूटिंग की, बल्कि सीमावर्ती इलाके के सैनिकों से भी मुलाकात की. उन्होंने इस खास मौके पर काला स्वेटशर्ट, काली जींस, सनग्लासेस और काले-सफेद नाइकी जूते पहन रखे थे. फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

फतेह के सेट से सोनू सूद ने शेयर की फोटो

'फतेह' एक पूर्व स्पेशल ऑप्स ऑफिसर की कहानी है, जिसे एक युवती को ढूंढ़ने और उसके खिलाफ की गई धमकियों की सच्चाई उजागर करने का मिशन मिलता है. इस फिल्म में सोनू सूद अहम किरदार के साथ-साथ निर्देशन और लेखन भी कर रहे हैं. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, खुशी शर्मा, विजय राज, सत्य प्रकाश और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आए हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

फिल्म की घोषणा दिसंबर 2021 में हुई थी, जबकि मुख्य फोटोग्राफी मार्च 2023 से अक्टूबर 2023 के बीच पूरी हुई. 'फतेह' 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों से मिले जुले रिएक्शन मिले हैं.

सोशल मीडिया पर विवाद

स्वतंत्रता दिवस से पहले, सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे स्पीति घाटी की खतरनाक सड़कों पर काली रॉयल एनफील्ड बाइक बिना हेलमेट के शर्टलेस चलाते नजर आए. इस वीडियो ने आलोचना भी बटोरी. बाद में सोनू ने स्पष्ट किया कि यह एक स्क्रिप्टेड शूट था, न कि असली बाइक राइड. हालांकि ट्रोलर्स ने एक्टर पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा.