बरसात में चीटियों से छुटकारा पाना है आसान, अपनाएं ये 9 असरदार तरीके!


Reepu Kumari
2025/06/14 14:18:24 IST

1. नींबू का रस लगाएं दरवाजों और कोनों पर

    नींबू की खुशबू और उसका एसिडिक गुण चींटियों को दूर रखने में मदद करता है. जहां से चींटियां आती हैं, वहां नींबू का रस लगाएं.

Credit: Pinterest

2. नमक या बोरिक पाउडर का छिड़काव करें

    किचन और सिंक के पास नमक या बोरिक पाउडर छिड़कने से चींटियों की एंट्री रुक जाती है.

Credit: Pinterest

3. दालचीनी का पाउडर भी है कारगर

    दालचीनी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. इसे दरवाजों और खिड़कियों के पास छिड़कें, चींटियां पास नहीं फटकेंगी.

Credit: Pinterest

4. सफेद सिरका और पानी का स्प्रे बनाएं

    सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे करें. यह उनके गंध के निशान मिटा देता है और घर से दूर रखता है.

Credit: Pinterest

5. बेबी पाउडर का करें इस्तेमाल

    टाल्कम पाउडर या बेबी पाउडर भी चींटियों को रोकने में मदद करता है. फर्श के किनारों पर छिड़कें.

Credit: Pinterest

6. बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण रखें

    चीनी उन्हें आकर्षित करती है और बेकिंग सोडा उनके शरीर में गैस बना कर उन्हें खत्म कर देता है.

Credit: Pinterest

7. कपूर जलाकर घर को करें साफ

    कपूर की गंध चींटियों को बर्दाश्त नहीं होती. इसे जला कर पूरे घर में घुमाएं.

Credit: Pinterest

8. मिट्टी के कोनों की करें सफाई और मरम्मत

    बरसात में गीली दीवारें और कोने चींटियों को आश्रय देते हैं. इन जगहों की समय-समय पर सफाई करें.

Credit: Pinterest

9. घर को सूखा और साफ रखें

    चींटियों को नमी और भोजन की तलाश होती है. यदि आपका घर सूखा और साफ रहेगा तो वे खुद-ब-खुद दूर रहेंगी.

Credit: Pinterest
More Stories