PM Modi Independence Day attire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया. हर साल की तरह इस बार भी उनका पहनावा चर्चा में रहा. इस वर्ष उन्होंने नारंगी रंग का साफा और उसी रंग की नेहरू-कट जैकेट पहनी, जिसे सफेद गमछे के साथ मैच किया गया था. मोदी का यह लुक एक बार फिर भारतीय परंपरा और आधुनिक स्टाइल का संगम पेश करता है.
पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर हर बार अलग अंदाज और पगड़ी के रंग-डिजाइन से संदेश देने की कोशिश की है. कभी उन्होंने राजस्थान की लहरिया पगड़ी से देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया, तो कभी तिरंगे की धारियों वाली पगड़ी से एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया. आइए देखते हैं, पिछले सालों में प्रधानमंत्री का ड्रेसअप कैसा रहा.
पिछले साल पीएम मोदी सफेद कुर्ता-चूड़ीदार और नीली बंद गला जैकेट के साथ राजस्थानी लहरिया प्रिंट वाली पगड़ी में नजर आए. लहरिया प्रिंट रेगिस्तानी हवाओं की लहरों का प्रतीक है.
साल 2023 में उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ काली वी-नेक जैकेट और पीले, हरे व लाल रंग की बांधनी प्रिंट वाली पगड़ी पहनी. यह लुक राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाता था.
इस वर्ष मोदी सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली नेहरू जैकेट में थे. उनके सिर पर तिरंगा प्रिंट वाली पगड़ी थी, जिस पर नारंगी और हरे रंग की धारियां बनी थीं.
सफेद कुर्ता-पायजामा, नीली जैकेट और केसरिया पगड़ी के साथ पीएम मोदी ने सफेद दुपट्टा भी पहना था, जिस पर केसरिया बॉर्डर थी.
हाफ बाजू सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ क्रीम और केसरिया रंग की पगड़ी पहनी, जिसे नारंगी और सफेद दुपट्टे से मैच किया गया.
लाल, हरी और नारंगी रंग की पगड़ी, हाफ बाजू सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ. यह रंगों का संगम भारत की विविधता को दर्शाता था.
केसरिया और लाल रंग की लंबी पगड़ी, सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ. पगड़ी की लंबाई टखनों तक थी.
पीले रंग के कुर्ता-पायजामा के साथ पारंपरिक लाल और पीली पगड़ी, जो सांस्कृतिक गरिमा को दर्शाती थी.
बादामी कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट के साथ पीले, लाल और हरे रंगों की लंबी राजस्थानी पगड़ी.
नारंगी, पीले और हरे रंग की राजस्थानी पगड़ी, आधी बाजू सफेद कुर्ता और पायजामा के साथ. यह पगड़ी उत्सव और उल्लास का प्रतीक थी.