menu-icon
India Daily

Eid-ul-Fitr 2024: ईद को यादगार बनाने के लिए ये जगहें हैं बेस्ट, यहां के लजीज खानों की दुनिया दीवानी

Eid ul Fitr 2024: हम आपके लिए देश के उन 5 शहरों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां जाकर आप ईद को यादगार बना सकते हैं. यहां मिलने वाले फूड आइटम पूरी दुनिया में फेमस हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Eid ul Fitr 2024

Eid 2024 Best places: ईद-उल-फितर मुस्लिम धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो दुनियाभर में मनाया जाता है. रमजान के पवित्र महीने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. एक महीने के उपवास और धार्मिक कार्यों के बाद ईद-उल-फितर का बेसब्री से इंतजार किया जाता है. इस दिन लजीज व्यंजनों के साथ इस त्यौहार को सेलिब्रेट किया जाता है. इस मौके पर कबाब, बिरयानी से लेकर मलाईदार शीर खुरमा और फालूदा जैसे व्यंजन बनते हैं. आप देश के 5 उन शहरों में जाकर ईद को यादगार बना सकते हैं, जहां के फूड व्यंजन का हर कोई दीवाना है.

1. मुंबई, महाराष्ट्र

ईद-उल-फितर के मौके पर मुंबई की सड़कें अद्भुत व्यंजनों की सुगंध से खिल उठती हैं. मोहम्मद अली रोड एरिया में स्ट्रीट फूड स्टालों पर सजी सीख कबाब, चिकन तंदूरी और स्वादिष्ट बिरयानी जैसा मज़ा और कहीं नहीं मिलता. यहां का स्वाद लेकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. फूड लवर के लिए यह जगह दिल खुश करने वाली है. इसके अलावा आप अपनी ईद को यादगार बनाने के लिए मुंबई के खाउ गैलिस की सैर कर सकते हैं. यहां मिलने वाली रगड़ा चाट, टिक्का, कबाब, रोल और मिठाइयां अद्भुत होती हैं. 

2. कोलकाता, पश्चिम बंगाल

ईद के मौके पर कोलकाता का जकारिया स्ट्रीट लजीज व्यंजनों की खुशबू से खिल उठता है.  नाखोदा मस्जिद के आगे की पूरी सड़क तरह-तरह के पकवानों से सजी रहती है. आप यहां जाकर ईद को खास बना सकते हैं. सैकड़ों सालों से यहां के फूड पूरे देश में फेमस हैं. यहां आपको मोहब्बत का शरबत, हलवा पराठा, सुतली कबाब, अफगानी कबाब, प्यारे कबाब, हलीम, मुर्ग चंगेजी ग्रेवी, शाही अकबरी, फालूदा, चिकन मलाई, मटन निहारी और बत्तीसी हलवा का आनंद ले सकते हैं.

3. हैदराबाद, तेलंगाना

हैदराबाद को निजामों का शहर कहा जाता है. ये जगह खाने के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. ईद के मौके पर आप यहां की प्रसिद्ध हैदराबादी हलीम का स्वाद ले सकते हैं. पूरी दुनिया में हैदराबादी बिरयानी फेमस है. इसके अलावा हैदराबाद का स्ट्रीट फूड भी आपका दिल जीत लेगा. ईद को खास बनाने के लिए आप चारमीनार की सड़कों का लुत्फ लें. यहां मौजूद बाजारों से शॉपिंग भी कर सकते हैं. 

4. लखनऊ, उत्तर प्रदेश

यूपी की राजधानी लखनऊ को अदब और तहजीब की नगरी कहा जाता है. यह शहर नवाबी शान और मुगल आर्किटेक्चर के लिए भी फेमस है. इसके साथ ही अपने नवाबी जायके के लिए भी खूब जाना जाता है. यहां सुगंधित कबाब, बिरयानी और स्वादिष्ट मिठाइयां मिलती हैं. ईद के मौके पर शहर के सड़कों पर इन व्यंजनों की खुशबू रहती है. ईद के मौके पर आप अमीनाबाद की स्वादिष्ट सेवइयां खा सकते हैं. इसके अलावा गलौटी कबाब और बिरयानी का लुत्फ उठाएं. लखनऊ के हजरतगंज में मिलने वाली चाट और कबाब अगर एक बार खा लिया तो बार-बार लखनऊ की सैर करेंगे. 

5. नई दिल्ली

देश की राजधानी नई दिल्ली अपने स्वादिष्ट फूड से भी पहचान रखती है. पुरानी दिल्ली का स्ट्रीट फूड स्वाद में चार चांद लगा देता है. आप जामा मस्जिद मार्केट एरिया में लजीज बिरयानी और चिकन कबाब का आनंद ले सकते हैं. ईद को खास बनाने के लिए आप जामा मस्जिद में जाएं और पारंपरिक उत्सवों का आनंद लें. मस्जिद के बाहर मिलने वाली बिरयानी, कबाब, मिठाइयां अद्भुत होती हैं.