What is CAT Exam: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है जिसे एक बार फिर से लोगों का ढेर सारा प्यार मिला है. जहां लोगों को इस वेब सीरीज के किरदारों से प्यार हैं तो वहीं कई चीजें ऐसी भी हैं जिससे वो खुद को जोड़ते नजर आते हैं. ऐसी ही एक चीज है सचिव जी की CAT की तैयारी.
तीसरे सीजन में सचिव जी की प्रेमिका और प्रधान जी की बेटी रिंकी भी सचिव जी की तरह CAT की तैयारी करती नजर आ रही हैं, हालांकि उन्हें यह तैयारी काफी मुश्किल लग रही है. आज हम आपको समझाते हैं कि आखिर CAT की परीक्षा क्या है और ये असल जीवन में कितनी कठिन हैं.
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) भारत में नेशनल लेवल का एंट्रेस एग्जाम है जिसका आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट (आईआईएम) समेत देश के कई बड़े मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है. यह परीक्षा हर साल होती है और लाखों उम्मीदवार इसे देते हैं.
कैट परीक्षा को देश की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक माना जाता है. यह कठिन इसलिए है क्योंकि:
कैट की कठिन परीक्षा को पास करने के लिए अच्छी तैयारी की आवश्यकता होती है. ये कुछ सुझाव आपकी मदद कर सकते हैं:
मौखिक योग्यता और पठन कौशल (VARC) को मजबूत करने के लिए रोजाना अखबार पढ़ें और विभिन्न विषयों पर आधारित लेखों को पढ़ने की प्रैक्टिस करें. शब्दावली (Vocabulary) मजबूत करें. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन का अभ्यास करें. डेटा इंटरप्रिटेशन और तार्किक रीजनिंग के लिए डेटा एनालिसिस की स्किल को डवलप करें.विभिन्न प्रकार के चार्ट, ग्राफ और तालिकाओं को समझते हुए लॉजिकल रीजनिंग को डवलप करें. मात्रात्मक योग्यता के लिए गणित के मूलभूत सिद्धांतों को मजबूत, जल्दी कैलकुलेश और कुछ शॉर्टकट ट्रिक्स सीखें.