menu-icon
India Daily

'मैं इंतजार करूंगा, देर मत करना, कायर...', जब मादुरो ने ट्रंप को दी थी खुली चेतावनी; व्हाइट हाउस ने शेयर किया पुराना वीडियो

व्हाइट हाउस ने एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया. यह वीडियो करीब 61 सेकंड का है, जिसमें मादुरो की चुनौती भरी बातों के साथ उनकी गिरफ्तारी से जुड़े दृश्य भी दिखाए गए हैं.

Anuj
Edited By: Anuj
'मैं इंतजार करूंगा, देर मत करना, कायर...', जब मादुरो ने ट्रंप को दी थी खुली चेतावनी; व्हाइट हाउस ने शेयर किया पुराना वीडियो

नई दिल्ली: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. शनिवार देर रात अमेरिकी सुरक्षा बलों ने कराकस में स्थित फोर्ट टियूना सैन्य परिसर में उनके आधिकारिक आवास पर अचानक कार्रवाई की. अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान तड़के सुबह से पहले अंजाम दिया गया, जब मादुरो अपने घर में मौजूद थे. पूरी कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से की गई, ताकि किसी तरह का विरोध या टकराव न हो.

कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा

इस ऑपरेशन के दौरान मादुरो की पत्नी सिलिया फ्लोरेस को भी हिरासत में ले लिया गया. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि दोनों को तुरंत विशेष विमान से अमेरिका ले जाया गया. वहां उन्हें कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा. अमेरिकी न्याय विभाग ने इस गिरफ्तारी को लंबे समय से चल रही जांच का निर्णायक मोड़ बताया है और कहा है कि यह कदम ठोस सबूतों के आधार पर उठाया गया है.

निकोलस मादुरो पर गंभीर आरोप

अमेरिका पहुंचने के बाद निकोलस मादुरो और सिलिया फ्लोरेस को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है. उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इनमें नार्को टेररिज्म, अमेरिका में भारी मात्रा में कोकीन की तस्करी में शामिल होना और अवैध हथियार रखने जैसे आरोप शामिल हैं. अभियोजन पक्ष का कहना है कि ये सभी मामले अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं और इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता.

मादुरो का पुराना बयान चर्चा में आया

गिरफ्तारी के बाद मादुरो का एक पुराना बयान फिर से चर्चा में आ गया है. यह बयान उन्होंने अगस्त महीने में कराकस स्थित मिराफ्लोरेस पैलेस से दिए गए एक भाषण के दौरान दिया था. उस समय उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को खुली चुनौती दी थी. मादुरो ने कहा था कि वह वेनेजुएला में ही मौजूद रहेंगे और अमेरिका चाहे तो आकर उन्हें गिरफ्तार कर सकता है. वीडियो में मादुरो कहते हैं कि आओ और मुझे गिरफ्तार करो.  

व्हाइट हाउस ने वीडियो किया शेयर

रविवार को व्हाइट हाउस ने इसी बयान से जुड़ा एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया. यह वीडियो करीब 61 सेकंड का है, जिसमें मादुरो की चुनौती भरी बातों के साथ उनकी गिरफ्तारी से जुड़े दृश्य भी दिखाए गए हैं. इस वीडियो को अमेरिका की सख्त राजनीतिक और कूटनीतिक प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है और यह तेजी से वायरल हो गया है.

अमेरिकी रक्षा सचिव ने क्या कहा?

इस वीडियो में अमेरिकी रक्षा सचिव की एक प्रेस ब्रीफिंग की झलक भी शामिल की गई है. उन्होंने कहा कि मादुरो को अपने फैसले बदलने के कई मौके मिले थे, लेकिन अब समय खत्म हो चुका है. उनके इस बयान के बाद दुनिया भर में बहस तेज हो गई है और कई देशों ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी नजरें टिका दी हैं.