Trump On Israel Iran War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मध्य पूर्व में इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए शांति प्रयासों में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के अधिकारी यूरी उशाकोव ने पुष्टि की कि पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 50 मिनट लंबी फोन बातचीत हुई, जिसमें मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और संभावित समाधान पर चर्चा की गई.
बातचीत के दौरान पुतिन ने इजरायल द्वारा ईरान पर चलाए जा रहे सैन्य अभियानों की आलोचना की. उन्होंने ट्रंप को बताया कि इस संघर्ष में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और यह पूरे मिडिल ईस्ट को गंभीर संकट में डाल सकता है. उन्होंने कहा, 'इस युद्ध का खामियाजा पूरे क्षेत्र को भुगतना पड़ेगा.'
रूस ने इस संघर्ष को रोकने के लिए मध्यस्थता की इच्छा जताई है. पुतिन ने कहा कि यदि दोनों पक्ष तैयार हों, तो रूस बातचीत के लिए मंच प्रदान करने को तैयार है. वहीं, ट्रंप ने भी इस संघर्ष को चिंताजनक बताते हुए कहा, 'ईरान को बातचीत की मेज पर लौटना ही होगा. अमेरिका की टीम बातचीत के लिए तैयार है.'
पुतिन ने ट्रंप को बताया कि दो जून को इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच हुई बातचीत में सकारात्मक सहमति बनी थी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 22 जून के बाद रूस, यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है.
ईरान और इजरायल बीते 48 घंटों से एक-दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे हैं. ईरान की ओर से 80 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से 40 उत्तरी इजरायल में गिरीं. इस हमले में 10 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दूसरी ओर, इजरायल ने ईरान के मिलिट्री जनरल्स, न्यूक्लियर वैज्ञानिकों और मिसाइल बेस को निशाना बनाते हुए बड़े स्तर पर तबाही मचाई है. करीब 130 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.