menu-icon
India Daily

कृष्ण जन्मभूमि में नंदलाल के जन्म पर झूमे भक्त, मंदिर में गूंजे मृदंग, कामधेनु के दूध से हुआ कान्हा का दुग्धाभिषेक

रात के 12:00 बजते ही भगवान कृष्ण के जन्मस्थान पर ढोल-नगाड़ों और मृदंग की आवाज के साथ कृष्ण का जन्म हो गया है. श्रीकृष्ण के प्राकट्योत्सव की खुशी में श्रद्धालु और भक्त झूमने लगे. मंदिर के कोने-कोने में नंदलाला की जय-जयकार होने लगी. सभी भक्त झूमते नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
mathura
Courtesy: web

रात के 12:00 बजते ही भगवान कृष्ण के जन्मस्थान पर ढोल-नगाड़ों और मृदंग की आवाज के साथ कृष्ण का जन्म हो गया है. श्रीकृष्ण के प्राकट्योत्सव की खुशी में श्रद्धालु और भक्त झूमने लगे. मंदिर के कोने-कोने में नंदलाला की जय-जयकार होने लगी. सभी भक्त झूमते नजर आ रहे हैं

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा और वृंदावन को पूरी तरह सजाया गया है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. अनुमान है कि करीब 60 लाख लोग भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के साक्षी बनने मथुरा-वृंदावन आए हैं. जन्मस्थान मंदिर के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, अयोध्या, काशी और प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश के मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी सुरक्षा और यातायात के लिए मुस्तैदी से डटा हुआ है. 

कृष्ण के बाल रूप का किया गया अभिषेक

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भगवान कृष्ण की बाल स्वरूप की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया गया. इस दौरान सैकड़ों भक्त इस पावन दृश्य को देखने के लिए एकत्र हुए.

भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए मंदिर में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. हर कोई भगवान के जन्म की इस दिव्य घड़ी का साक्षी बनने के लिए मौजूद था