श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मथुरा और वृंदावन में श्रद्धा और भक्ति के रंगों में रंग गए. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु भगवान के जन्मोत्सव में शामिल होने कृष्ण की जन्मस्थली पर पहुंचे हैं.
इस मौके पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. यहां भगवान कृष्ण की बाल स्वरूप प्रतिमा का विशेष रूप से दुग्धाभिषेक किया गया है. दूध, दही और अन्य पवित्र सामग्रियों से की गई इस पूजा को देखने के लिए मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. लाखों की संख्या में लोग इस दिव्य दृश्य को देखने के साक्षी बने हैं.
जन्मभूमि मंदिर में किए गए इस दुग्धाभिषेक के दौरान वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा. चारों ओर श्रीकृष्ण के भजन और मंत्रों की गूंज थी. सैकड़ों भक्त अपनी आंखों से नन्हे कान्हा के इस अभिषेक को देखने के लिए उत्साहित नजर आए. लोग फूल, माला और प्रसाद लेकर पहुंचे और भगवान को अर्पित किया. वहीं, मंदिर प्रांगण को आकर्षक सजावट से सजाया गया था, जिससे वातावरण और भी दिव्य प्रतीत हो रहा था.
#WATCH | Mathura, UP | An idol of the infant form of Lord Krishna is bathed in milk, to mark his birth, as hundreds of devotees gather to witness the celebrations on the occassion of Shri Krishna Janmashtami at the Shri Krishna Janmabhoomi Temple. pic.twitter.com/iLkAnTR6tK
— ANI (@ANI) August 16, 2025
मध्यरात्रि को जैसे ही भगवान कृष्ण के जन्म का समय आया, ढोल-नगाड़ों, झांझ-मंजीरों और मृदंग की गूंज ने वातावरण को उल्लास से भर दिया. श्रीकृष्ण के प्राकट्योत्सव की खुशी में श्रद्धालु नृत्य और कीर्तन करने लगे. मंदिर के हर कोने में “नंदलाला की जय” के जयकारे गूंज उठे. हर भक्त