menu-icon
India Daily

जेलेंस्की ने ठुकराई पुतिन की मांग, रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की ट्रंप की कोशिशों पर फिरा पानी!

अलास्का से लौटने के बाद ट्रंप ने पुतिन की मांग को जेलेंस्की के सामने रखा. पुतिन ने मांग की कि अगर जेलेंस्की डोनेट्स्क से पीछे हट जाता है तो वो इस युद्ध को रोक सकते हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Zelensky rejected Putin demand for complete occupation of Donetsk for ceasefire

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, जिसमें डोनेट्स्क पर पूर्ण नियंत्रण सौंपने के बदले युद्ध को खत्म करने की बात कही गई थी.. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक निजी बैठक में जेलेंस्की तक पहुंचाया.

डोनेट्स्क चाहते हैं ट्रंप

अलास्का से लौटने के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि पुतिन डोनेट्स्क पर पूर्ण नियंत्रण चाहते हैं. जेलेंस्की ने पुतिन के इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया. जेलेंस्की द्वारा पुतिन के प्रस्ताव को खारिज करने से शांति वार्ता की संभावनाएं जटिल हो गई हैं.

अलास्का में हुई थी लंबी बातचीत

शुक्रवार को अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच तीन घंटे तक बातचीत हुई. ट्रंप ने इस बैठक के बाद कहा, “रूस एक बहुत बड़ी ताकत है और यूक्रेन नहीं.” उन्होंने यूक्रेन से रूस के साथ शांति समझौते पर सहमति जताने का आग्रह किया. सूत्रों के अनुसार, ट्रंप ने जेलेंस्की को बताया कि पुतिन का प्रस्ताव डोनेट्स्क से यूक्रेन की वापसी के बदले युद्ध को रोकने का है, जो 2014 से काफी हद तक रूस के नियंत्रण में है. वर्तमान में रूस यूक्रेन के लगभग 20% क्षेत्र, जिसमें डोनेट्स्क प्रांत का बड़ा हिस्सा शामिल है, पर कब्जा किए हुए है.