menu-icon
India Daily

ईरान ने इजरायल पर किया मिसाइलों की बौछार, बेंजामिन नेतन्याहू ने बेटे की शादी करनी पड़ी स्थगित

टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू सोमवार को अपने साथी अमित यार्डेनी से शादी करने वाले थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Benjamin Netanyahu Postpones Son's Wedding
Courtesy: Social Media

ईरान के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी स्थगित कर दी गई है. टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू सोमवार को अपने साथी अमित यार्डेनी से शादी करने वाले थे.  कथित तौर पर इस विवाह को स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि कुछ सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू परिवार की इस बात के लिए निंदा की थी कि वह तब भी जश्न मना रहा था जबकि गाजा में अभी भी इजरायली बंधक मौजूद हैं. 

इसके अलावा, जब नेतन्याहू परिवार बड़े जश्न की तैयारी कर रहा था तब शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के खिलाफ एक बड़ा हमला किया, जिसमें परमाणु स्थलों, सैन्य सुविधाओं, मिसाइल ठिकानों और इस्लामिक गणराज्य में वरिष्ठ नेतृत्व को निशाना बनाया गया. जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार की, जिससे देश भर में आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई.

इज़रायली पुलिस ने रविवार को बताया कि ईरानी हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं, जबकि 180 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि कम से कम 7 और लोग लापता हैं, जो संभवतः मलबे के नीचे दबे हुए हैं. हमले के बाद तेहरान ने परमाणु वार्ता रद्द कर दी है जिसके बारे में वाशिंगटन ने कहा था कि इजरायल की बमबारी को रोकने का यही एकमात्र तरीका है, जबकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अब तक इजरायल द्वारा किए गए हमले, आने वाले दिनों में ईरान को जो देखने को मिलेगा, उसकी तुलना में कुछ भी नहीं हैं.

नेतन्याहू के बेटे की शादी को लेकर विवाद

अवनेर नेतन्याहू की शादी इजरायल में विवाद का विषय बन चुकी थी यहूदी राज्य द्वारा ईरान पर हमला करने से पहले ही. सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू परिवार पर आरोप लगाया कि वे तब जश्न मना रहे थे जब कुछ इजरायली बंधक अभी भी गाजा में बंद हैं. कई सरकार विरोधी संगठनों ने हाल के हफ्तों में चेतावनी दी थी कि वे तेल अवीव के उत्तर में किबुत्ज़ याकुम में अपस्केल रोनित के फार्म इवेंट हॉल में शादी स्थल के पास प्रदर्शन आयोजित करेंगे.