menu-icon
India Daily

PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी पहुंचे टोक्यो, भारत-जापान संबंधों में नई ऊंचाई की उम्मीद, जानें क्या है उनके दो दिवसीय दौरे की योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पर टोक्यो पहुंचे हैं. यहां वे प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से मुलाकात करेंगे और 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. जापान भारत में 10 ट्रिलियन येन के निवेश का लक्ष्य घोषित कर सकता है. बातचीत में सेमीकंडक्टर, AI और आर्थिक सुरक्षा सहयोग पर विशेष जोर रहेगा.

auth-image
Edited By: Km Jaya
प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा
Courtesy: Social Media

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे. यहां वे अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा से मुलाकात करेंगे और 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. दो दिवसीय इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को नई मजबूती देना है.

यह पीएम मोदी का जापान का आठवां दौरा है. उनके स्वागत के लिए जापानी प्रधानमंत्री इशिबा ने उन्हें आमंत्रित किया है. टोक्यो पहुंचने पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान विकासात्मक सहयोग को और गहराई देंगे और यह दौरा साझेदारी को नए अवसरों से जोड़ने का माध्यम बनेगा.

जापान से बड़े निवेश की उम्मीद

जापान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापानी सरकार इस दौरे के दौरान भारत में 10 ट्रिलियन येन यानी लगभग 68 अरब डॉलर निवेश लक्ष्य की घोषणा कर सकती है. दोनों देशों के नेता इस पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं. निवेश का यह नया लक्ष्य दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को और मजबूत करेगा.

प्रौद्योगिकी और सुरक्षा पर बातचीत

दोनों नेता आर्थिक सुरक्षा पर नए ढांचे को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों पर सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर भी बातचीत होने की संभावना है. पीएम मोदी जापान के सेंदई शहर भी जाएंगे, जहां वे एक सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का दौरा करेंगे.

चीन का दौरा और SCO शिखर सम्मेलन

जापान यात्रा के बाद पीएम मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत अन्य वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि भारत SCO में हमेशा सक्रिय और रचनात्मक भूमिका निभाता आया है और आगे भी साझा चुनौतियों पर मिलकर काम करेगा. इस यात्रा से न सिर्फ भारत-जापान साझेदारी गहरी होगी बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका भी और सशक्त होगी.