PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे. यहां वे अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा से मुलाकात करेंगे और 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. दो दिवसीय इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को नई मजबूती देना है.
यह पीएम मोदी का जापान का आठवां दौरा है. उनके स्वागत के लिए जापानी प्रधानमंत्री इशिबा ने उन्हें आमंत्रित किया है. टोक्यो पहुंचने पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान विकासात्मक सहयोग को और गहराई देंगे और यह दौरा साझेदारी को नए अवसरों से जोड़ने का माध्यम बनेगा.
#WATCH | Tokyo | Indian diaspora extends a warm welcome to PM Modi on his arrival in Japan.
(Source: DD News) pic.twitter.com/Zh68JI431r— ANI (@ANI) August 29, 2025Also Read
- India-Canada Relations: पटरी पर लौट रहे हैं इंडिया-कनाडा के रिश्ते! 9 महीन बाद भारत ने इस IFS अधिकारी को बनाया उच्चायुक्त
- US Tariff On India: 'रूस से तेल खरीदा तो नहीं मिलेगी टैरिफ पर ढील', ट्रंप के आर्थिक सलाहकार की फिर से भारत को धमकी
- रूस ने यूक्रेन पर दागीं 629 मिसाइलें, कीव में ब्रिटिश काउंसिल की बिल्डिंग ध्वस्त, दुनिया पर मंडराया तृतीय विश्व युद्ध का खतरा
जापान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापानी सरकार इस दौरे के दौरान भारत में 10 ट्रिलियन येन यानी लगभग 68 अरब डॉलर निवेश लक्ष्य की घोषणा कर सकती है. दोनों देशों के नेता इस पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं. निवेश का यह नया लक्ष्य दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को और मजबूत करेगा.
#WATCH | Japan | Prime Minister Narendra Modi witnesses a cultural performance as he arrives at a hotel in Tokyo.
— ANI (@ANI) August 29, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/0neV3QEp8q
दोनों नेता आर्थिक सुरक्षा पर नए ढांचे को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों पर सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर भी बातचीत होने की संभावना है. पीएम मोदी जापान के सेंदई शहर भी जाएंगे, जहां वे एक सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का दौरा करेंगे.
#WATCH | Tokyo, Japan | People from the Japanese community welcome Prime Minister Narendra Modi by reciting the Gayatri Mantra and other mantras.
— ANI (@ANI) August 29, 2025
(Source: DD news) pic.twitter.com/W8Y7IA4Tqd
जापान यात्रा के बाद पीएम मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत अन्य वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि भारत SCO में हमेशा सक्रिय और रचनात्मक भूमिका निभाता आया है और आगे भी साझा चुनौतियों पर मिलकर काम करेगा. इस यात्रा से न सिर्फ भारत-जापान साझेदारी गहरी होगी बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका भी और सशक्त होगी.