menu-icon
India Daily

रूस ने यूक्रेन पर दागीं 629 मिसाइलें, कीव में ब्रिटिश काउंसिल की बिल्डिंग ध्वस्त, दुनिया पर मंडराया तृतीय विश्व युद्ध का खतरा

यूक्रेन पर हुए भीषण हमले और ब्रिटिश काउंसिल की बिल्डिंग को नष्ट किए जाने को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीव स्टॉर्मर ने पुतिन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पुतिन शांति की उम्मीदों को नष्ट कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 World War III threat increased Russia fired 629 missiles on Ukraine

गुरुवार को रूस ने यूक्रेन पर अब तक का दूसरा सबसे बड़ा हमला किया. एक ही रात में रूस ने यूक्रेन पर 629 मिसाइल और ड्रोन दागे. इस भीषण हमले में कीव में स्थित ब्रिटिश काउंसिल बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई. साथ ही इस घातक हमले में 14 लोगों की मौत की भी खबर है.

ब्रिटेन के पीएम ने साधा निशाना

यूक्रेन पर हुए भीषण हमले और ब्रिटिश काउंसिल की बिल्डिंग को नष्ट किए जाने को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीव स्टॉर्मर ने पुतिन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पुतिन शांति की उम्मीदों को नष्ट कर रहे हैं.

4 मासूम बच्चों की भी मौत

रूस के इस हमले में 14 लोगों की मौत हुई है जिसमें चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं. रूसी सूत्रों ने ब्रिटिश काउंसिल पर हुए हमले की सराहना करते हुए कहा कि उस समय उस इमारत में दर्जनों लोग मौजूद थे, हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बच्चों और नागरिकों की हत्या कर रहे पुतिन
 
प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर ने इस बेवकूफी भरे हमले की निंदा की और बच्चों और आम नागरिकों को मारे जाने को लेकर पुतिन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'इस बेवकूफी भरे हमले से प्रभावित हुए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. इस हमले में कीव में स्थित ब्रिटिश काउंसिल की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हुई है. पुतिन मासूम बच्चों और आम नागरिकों को मार रहे हैं और शांति की उम्मीदों को ध्वस्त कर रहे हैं. यह रक्तपात आवश्य समाप्त होना चाहिए.'

फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी साधा निशाना

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी इस हमले को लेकर पुतिन की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'एक ही रात में यूक्रेन पर 629 मिसाइलें और ड्रोन. यही है रूस की शांति को लेकर इच्छा. आतंक और बर्बरता.' 

तीसरे विश्व युद्ध की आशंका

राष्ट्रपति ट्रंप, प्रधानमंत्री मोदी और तमाम देशों के नेता लगातार रूसी राष्ट्रपति पुतिन से इस युद्ध को खत्म करने की अपील कर रहे हैं लेकिन पुतिन अपनी जिद छोड़ने को तैयार नहीं है. पुतिन की हठधर्मिता के चलते पूरी दुनिया पर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडराने लगा है.