menu-icon
India Daily

India-Canada Relations: पटरी पर लौट रहे हैं इंडिया-कनाडा के रिश्ते! 9 महीन बाद भारत ने इस IFS अधिकारी को बनाया उच्चायुक्त

भारत सरकार ने 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी दिनेश के. पटनायक को कनाडा में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
भारत-कनाडा राजनयिक संबंध
Courtesy: INDIA DAILY

India-Canada Diplomatic Relations: भारत सरकार ने 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी दिनेश के. पटनायक को कनाडा में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है. वर्तमान में स्पेन में भारत के राजदूत के रूप में काम कर रहे पटनायक जल्द ही कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में इस नियुक्ति की पुष्टि की है. यह कदम भारत और कनाडा के बीच हाल के राजनयिक तनाव के बाद उठाया गया है, जो दोनों देशों के संबंधों को सामान्य करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.

पिछले साल अक्टूबर में, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे. ट्रूडो ने दावा किया कि "कनाडा की धरती पर निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ था." इस बयान ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में तीखी तनातनी पैदा कर दी. कनाडा ने इस मामले की जांच के दौरान भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार सक्सेना और कुछ अन्य राजनयिकों को 'रुचि के व्यक्ति' के रूप में नामित किया, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया.

भारत की जवाबी कार्रवाई

कनाडा के इन आरोपों के जवाब में भारत ने सख्त रुख अपनाया. भारत ने पहले कनाडा से अपने उच्चायुक्त और कुछ अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने की घोषणा की. इसके साथ ही, भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली में कार्यरत छह कनाडाई राजनयिकों, जिसमें कार्यवाहक उच्चायुक्त भी शामिल थे, को निष्कासित करने का ऐलान किया. इस कदम ने दोनों देशों के बीच तनाव को और गहरा कर दिया.

नई नियुक्ति का महत्व

दिनेश के. पटनायक की नियुक्ति को कनाडा के साथ संबंधों को सामान्य करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है. अनुभवी राजनयिक के रूप में उनकी विशेषज्ञता और कूटनीतिक कौशल इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत-कनाडा संबंधों को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि पटनायक के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.भविष्य की संभावनाएंयह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की आवश्यकता है.