Asim Munir: पाकिस्तानी सीनेटर ऐमल वली खान ने अपने ही देश के सेना प्रमुख असीम मुनीर की कड़ी आलोचना की है. ऐमल ने मुनीर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की वाशिंगटन यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कथित तौर पर दुर्लभ मृदा खनिज भेंट किया है.
ऐमल ने मुनीर के इस एक्शन पर सवाल उठाते हुए इसे मजाक करार दिया है. उन्होंने यह भी सवाल पूछा कि सेना प्रमुख ने किस अधिकार से देश के सामरिक संसाधनों का प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के एक्शन पर भी सवाल उठाया है.
पाकिस्तान की संसद में बोलते हुए, ऐमल ने असीम मुनीर पर अमेरिका में एक सेल्समैन की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया. वहीं शहबाज शरीफ को उनका मैनेजर बताया, जो वहां खड़े होकर ये सारे तमाशा देख रहे थे. ऐमल ने कहा कि हमारे सेना प्रमुख दुर्लभ मृदा खनिजों से भरा एक ब्रीफकेस लेकर घूम रहे हैं. क्या उनके लिए यह मजाक है? उन्होंने मुनीर की आलोचना करते हुए कहा कि जिसने भी वह तस्वीर देखी, उसने यही सोचा कि कौन सा सेना प्रमुख दुर्लभ मृदा खनिजों से भरा ब्रीफकेस लेकर घूमेगा? वहीं उन्होंने शहबाज शरीफ पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे तो यह एक बड़े, ब्रांडेड स्टोर जैसा लग रहा था. एक मैनेजर खुशी से देख रहा था जब एक दुकानदार एक ग्राहक को उससे एक बड़ी, चमकदार चीज़ खरीदने के लिए कह रहा था. याद दिला दें कि वाशिंगटन में पिछले हफ्ते, शहबाज शरीफ और असीम मुनीर ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी.
पाकिस्तानी सीनेटर ने सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सबके सामने यह सवाल पूछा कि किस हैसियत से और किस कानून के तहत ऐसा किया गया. उन्होंने इसे तानाशाही बताया और कहा कि मुझे यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि यह लोकतंत्र नहीं है. उन्होंने कहा कि क्या यह संसद की अवमानना नहीं है? ख़ान ने मुनीर द्वारा ट्रंप को दुर्लभ मृदा खनिज भेंट करने की तुलना एक 'कुलीन डिजाइनर की दुकान' से की थी, जिससे रणनीतिक संसाधनों से जुड़े मामलों में फील्ड मार्शल की भागीदारी पर उनका संदेह उजागर हुआ.