Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ने 28 सितंबर 2025 को एशिया कप का खिताब अपने नाम किया लेकिन 2 अक्टूबर तक भारतीय क्रिकेट टीम को ट्रॉफी नहीं मिली है. इसका कारण है एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी, जो ट्रॉफी को अपने पास रखे हुए हैं. लेकिन अब खबर है कि आज ट्रॉफी भारत के हाथों में आ सकती है.
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता लेकिन ट्रॉफी अभी तक भारतीय टीम को नहीं सौंपी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहसिन नकवी, जो ACC के चेयरमैन हैं ने ट्रॉफी को अपने पास रखा हुआ है. वह इसे किसी को देने के लिए तैयार नहीं थे और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी नकवी से सीधे ट्रॉफी लेने को तैयार नहीं है. यह स्थिति क्रिकेट प्रशंसकों के लिए हैरानी भरी रही है क्योंकि जीत के बाद ट्रॉफी का हकदार भारत है.
खबरों के अनुसार मोहसिन नकवी आज यानी 2 अक्टूबर को दुबई के होटल से चेकआउट कर पाकिस्तान लौट रहे हैं. ACC के चेयरमैन होने के बावजूद वह ट्रॉफी को अपने साथ पाकिस्तान नहीं ले जा सकते. नियमों के मुताबिक उन्हें ट्रॉफी ACC के हेडक्वार्टर में छोड़नी होगी. अभी तक ट्रॉफी नकवी के होटल में थी लेकिन उनके चेकआउट करने के बाद यह ACC के मुख्यालय पहुंचेगी. इससे भारत के लिए ट्रॉफी हासिल करने का रास्ता खुल सकता है.
जब ट्रॉफी ACC के हेडक्वार्टर में पहुंचेगी, तो वहां मोहसिन नकवी की गैरमौजूदगी में BCCI के प्रतिनिधि या कोई भारतीय अधिकारी इसे प्राप्त कर सकता है. ACC के अन्य अधिकारी या यूएई क्रिकेट बोर्ड के सदस्य भारत को ट्रॉफी सौंप सकते हैं. इससे यह गतिरोध खत्म हो सकता है और भारत को उसका हक मिल जाएगा.
पाकिस्तान रवाना होने से पहले मोहसिन नकवी ने कहा कि एशिया कप की ट्रॉफी ACC के हेडक्वार्टर में है और वह भारत का स्वागत करते हैं कि वे इसे ले जाएं. उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी लेने के लिए आमंत्रित किया. हालांकि, BCCI ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था और ऐसे में अब उनके ट्रॉफी छोड़ने के साथ ही भारत को इसके मिलने के उम्मीद है.