menu-icon
India Daily

‘निकल जाओ नहीं तो आतंकी माना जाएगा…’ इजराइल ने गाजा में फिलिस्तीनियों को दी चेतावनी

Israel warns Palestinians: इजराइल के रक्षा मंत्री ने गाजा शहर में मौजूद फिलिस्तीनियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि वो तुरंत यहां से चले जाएं या फिर इजराइल के चल रहे सैन्य अभियान की पूरी ताकत का सामना करें.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Israel warns Palestinians
Courtesy: X (Twitter)

Israel warns Palestinians: इजराइल के रक्षा मंत्री ने गाजा शहर में मौजूद फिलिस्तीनियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि वो तुरंत यहां से चले जाएं या फिर इजराइल के चल रहे सैन्य अभियान की पूरी ताकत का सामना करें. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में, रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि सेना आक्रमण तेज करने जा रही है और इससे पहले लोगों के लिए दक्षिण की तरफ जाने का यह आखिरी मौका है. 

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति गाजा में रहेगा उफसे आतंकवादी या आतंकवाद का समर्थक माना जाएगा. ऐसे में यह आदेश आखिरी मौका है, जिससे लोग यहां से निकल पाएं. 

Israel Katz

Israel Katz @Israel_Katz

नेत्जारिम कॉरिडोर पर कब्जा:

यह बयान इजराइल द्वारा यह घोषणा करने के बाद आया है. इजरायल का कहना है कि सेना ने नेत्जारिम कॉरिडोर पर कब्जा कर लिया है. बता दें कि यह गाजा को डिवाइस करने वाला एक अहम हिस्सा है. यह गाजा पर घेराबंद को और मजबूत करता है. इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि दक्षिण की तरफ भाग रहे फिलिस्तीनियों को लड़ाई तेज होने पर चौकियों से गुजरना होगा.

काट्ज ने यह भी क्लियर किया है कि इजराइली सेना तब तक अपना अभियान जारी रखेगी जब तक सभी बंधकों को रिहा नहीं कर दिया जाता. साथ ही हमास को निरस्त्र नहीं कर दिया जाता, जिसका उद्देश्य संघर्ष को खत्म करना है.

ट्रंप का शांति प्रस्ताव:

यह निकासी आदेश ऐसे समय में आया है जब हमास नेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक नए शांति प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर रहे हैं. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ इस योजना को घोषित किया गया था. इसमें हमास से सभी बंधकों को रिहा करने, गाजा पर कंट्रोल छोड़ने और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई, लड़ाई को खत्म करने आदि का आह्वान किया गया है.