menu-icon
India Daily

रूस के हमले से सहमा नाटो देश, यूक्रेन की सीमा पर भेजे फाइटर जेट

यूक्रेनी वायु सेना द्वारा रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों की चेतावनी दिए जाने के बाद सोमवार की सुबह पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी जारी कर दी गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
fighter jet poland
Courtesy: Social Media

रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. मिसाइल और फाइटर जेट कई शहरों को टारगेट कर रहे हैं. इस बीच खतरा पोलैंड पर भी है. पोलैंड की सेना ने यूक्रेन से सटे इलाकों में गश्त बढ़ा दी है. पोलिश सशस्त्र बलों की परिचालन कमान ने कहा कि रूस द्वारा पोलिश सीमा के पास पश्चिमी यूक्रेन को निशाना बनाकर हवाई हमले शुरू करने के बाद पोलैंड और सहयोगी देशों ने पोलिश हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को तड़के विमान भेजे.

यूक्रेनी वायु सेना द्वारा रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों की चेतावनी दिए जाने के बाद सोमवार की सुबह पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी जारी कर दी गई. रूस ने कीव पर हवाई हमला किया जिसे यूक्रेन की वायु रक्षा इकाइयां पीछे हटाने की कोशिश कर रही थीं, यूक्रेनी राजधानी के सैन्य प्रशासन ने सोमवार को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा.

पूर्वी-मध्य यूक्रेनी क्षेत्र में आगे बढ़ रही रूसी सेना

रूस का कहना है कि उसकी सेना तीन साल के युद्ध में पहली बार पूर्वी-मध्य यूक्रेनी क्षेत्र द्निप्रोपेट्रोव्स्क के किनारे पर आगे बढ़ रही है जिससे संघर्ष बढ़ने और शांति वार्ता ठप होने के कारण एक नए मोर्चे की संभावना बढ़ गई है . रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र की पश्चिमी सीमा पर पहुंचने के बाद रूस इस क्षेत्र पर हमला कर रहा है. 

यूक्रेनी सैन्य प्रवक्ता दिमित्रो ज़ापोरोज़ेत्स ने कहा कि रूसी सेना यूक्रेनी सेना के लिए एक महत्वपूर्ण रसद केंद्र, कोस्त्यांतिनिव्का पर हमले के लिए एक पुल का निर्माण करने की कोशिश कर रही थी. रूसी सैन्य इकाइयां भी सुमी शहर के करीब पहुंच रही हैं , तीन साल पहले यूक्रेन ने उन्हें उत्तरी क्षेत्र से बाहर कर दिया था. सैनिक शहर से 18 मील (29 किमी) के भीतर दिखाई देते हैं, जो कीव से 200 मील उत्तर-पूर्व में है.

युद्ध में मारे गए हजारों सैनिक

युद्ध में मारे गए हजारों सैनिकों के शवों की वापसी को लेकर मॉस्को और कीव के बीच सार्वजनिक विवाद चल रहा है. रूस ने यूक्रेन पर युद्धबंदियों की अदला-बदली और 12,000 मृत सैनिकों के शवों की वापसी में देरी करने का आरोप लगाया. यूक्रेन ने इन दावों का खंडन किया. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने रिहा किए जाने वाले 1,000 से ज़्यादा पकड़े गए सैनिकों के नाम नहीं भेजे हैं.